भोपाल: राजगढ़ में कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की ऑक्सीजन की कमी और जहरीली गैस के दबाव में दम घुटने से मौत होने की घटना सामने आई है। कुंए में सफाई के लिए उतरे तीनों लोग दलित समाज के थे।
सफाई के लिए कुएँ मे उतरते वक्त ही कुछ ही फिट की गहराई तक नीचे जाने के बाद तीनों बेहोश होकर कुएँ मे अंदर ही गिर गये। इसके बाद जहरीली गैस और ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने से तीनो की मौत हो गयी।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के गाँव माना की है। मृतकों की पहचान माना गांव में रहने वाले ओम प्रकाश वर्मा (30), कांता प्रसाद वर्मा (35) और विष्णु वर्मा (32) के रूप में हुई। कुंए की गहराई 30 फीट बताई जा रही है।
घटना के बाद कुरावर पुलिस सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों के शव बाहर निकाले। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरसिंहगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां जानकारी स्पष्ट हुई कि तीनों मृतकों की मौत जहरीली गैस के रिसाव के कारण बेहोश होने के बाद ऑक्सीजन की कमी में दम घुटने के कारण हुई है। प्रशासन की टीम इस मामले में अभी और भी जांच कर रही है।