कूनो राष्ट्रीय उद्यान में अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की गई जान, तीन की पहले हो चुकी है मौत
By संजय परोहा | Updated: July 12, 2023 09:17 IST2023-07-12T09:14:48+5:302023-07-12T09:17:42+5:30
मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए एक और चीता, तेजस की मंगलवार को मौत हो गई। मॉनिटरिंग टीम को तेजस घायल अवस्था मे मिला था। उसका इलाज भी किया गया लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।

प्रतिकात्मक तस्वीर
भोपाल: नामिबिया से लाए गए और मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में रखे गए एक और चीता, तेजस की मंगलवार को मौत हो गई। तेजस से पहले पार्क में तीन चीतों और तीन शावकों की जान जा चुकी है।
मॉनिटरिंग टीम को तेजस घायल अवस्था मे मिला था। उसका इलाज किया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दो और चीतों को जंगल में छोड़े जाने के कुछ घंटों बाद आया है। दो चीतों के शामिल होने और अब तेजस की मौत के साथ, जंगल में इनकी कुल संख्या 11 तक पहुंच गई है।
श्योपुर के प्रभागीय वन अधिकारी पी के वर्मा ने बताया कि सोमवार को दो नर चीतों, प्रभाष और पावक को केएनपी के जंगल में छोड़ दिया गया।
बता दें कि आठ नामीबियाई चीते, जिनमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे, को केएनपी में लाया गया और भारत में प्रजातियों को फिर से पेश करने के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल 17 सितंबर को विशेष बाड़ों में छोड़ दिया गया था। इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से बारह और चीते - सात नर और पांच मादा - केएनपी में लाए गए थे।