इंदौर: इंदौर नगर निगम ने 17 नवंबर को मतदान के लिए शहर में 3 आर, स्मार्ट, पिंक, विशिष्ट थीम पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाया है। इन आदर्श मतदान केन्द्र में पर्यावरण से संबंधित थीम को लेकर सजावट की है। नगर आयुक्त ने कहा है कि वोट डालने आए मतदाताओं को मतदान के तहत जागरूक करना है और उन्हें केन्द्र पर जंगल का भी अनुभव कराया जाएगा।
3 आर थीम पर बनाए गये, आदर्श मतदान केन्द्र पर शहर के विभिन्न 3 आर सेंटर से एकत्रित अनुपयोगी सामान से मतदान केन्द्र की साज-सज्जा की गई है। इसका मुख्य उददेश्य है कि शहर के नागरिक यह देखे कि किस प्रकार से घर से निकलने वाले अनुपयोगी सामान से भी आकर्षक साज-सज्जा की जा सकती है। आयुक्त श्रीमती हर्षिक सिंह ने कहा, निगम द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर आदर्श मतदान केन्द्र बनाने के साथ ही ऐसे आदर्श मतदान केन्द्र को 3 आर (रीयूज, रीडयूज, रीसायकिल) के साथ ही 3 आर की थीम ऐतिहासिक, ग्रीनरी-फॉरेस्ट, युवा, कला एवं संस्कृति, मालवा संस्कृति एवं पिंक थीम पर निर्माण किया गया है।
वहीं, शहर के ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर समस्त मतदानकर्मी दिव्यांगजन है ऐसे विशेष दिव्यांगजन सुविधाओं से लैस मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। आयुक्त ने आगे कहा कि इंदौर में आगामी विधानसभा निर्वाचन को ऐतिहासिक स्वरूप देने के उद्देश्य से शहर में बनाये जा रहे आदर्श मतदान केन्द्र को अलग-अलग थीम पर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के इतिहास के साथ ही इंदौर की मालवा संस्कृति से लबरेज मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया, जिसमे इंदौर की विरासत, इतिहास तथा मालवा की संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही इंदौर इंदौर के मतदान केन्द्रों को ग्रीनरी-फॉरेस्ट थीम पर निर्माण करते हुए, मतदान केन्द्र को आकर्षक साज-सज्जा के साथ ही तैयार किया गया है। शहर में बनाये गये विभिन्न थीम पर 3 आर आधारित आदर्श मतदान केन्द्र-विधानसभा 01- शासयकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागणगंगा मेनरोडविधानसभा 02- प्रेस्टिज पब्लिक स्कुल स्कीम नंबर 74 सी विजय नगरविधानसभा 03- शासकीय अहिल्याआश्रम एवं चन्द्रावंती कन्या उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पोलोग्राउण्ड,विधानसभा 04- कसेरा बाजार विद्या निकेतन गुमास्ता नगरविधानसभा 05- सेन्टपॉल स्कुल आदर्श पिंक मतदान केन्द्रविधानसभा 01- शारदा कन्या उ.मा. विद्यालय बडा गणपतिविधानसभा 02- विद्या विजय हा.से. स्कुल स्कीम नंबर 78 अरण्यविधानसभा 03- पीएमबी गुजराती साईंस कॉलेज नसिया रोडविधानसभा 04- रामकृष्णबाग गणेश हॉल लाबरिया भेरू मेनरोडविधानसभा 05- सीपीडीब्ल्युडी कार्यालयविधानसभा राउ- माता गुजरी कॉलेज एबी रोड स्मार्ट आदर्श मतदान केन्द्रमां कनकेश्वरी महाविद्यालय नंदा नगरविशिष्ट थीम आधारित मतदान केन्द्ररामकृष्ण मिशन विद्यापीठ वीआयपी रोडशासकीय संस्कृत महाविद्यालय सुभाष मार्ग रामबाग चौराहासेन्ट रेफेल्स उच्चतर माध्यमि विद्यालय ओल्ड सिहोर रोडमुख्य अभियंता पश्चिम परिक्षेत्र ओल्ड पलासियासीपीडब्ल्यु डी कार्यालय