VIVO Pro Kabaddi Season 7: वो 5 डिफेंडर्स जो कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 21, 2019 06:56 IST2019-07-21T06:56:10+5:302019-07-21T06:56:10+5:30

VIVO Pro Kabaddi Season 7: पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

VIVO Pro Kabaddi Season 7: 5 defenders who could make a big change | VIVO Pro Kabaddi Season 7: वो 5 डिफेंडर्स जो कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा

VIVO Pro Kabaddi Season 7: वो 5 डिफेंडर्स जो कभी भी पलट सकते हैं मैच का पासा

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई, 2019 से 19 अक्टूबर, 2019 के बीच खेला जाना है। तीन महीने चलने वाला यह सीजन देश के 12 शहरों में आयोजित होगा, जिसके मुकाबले मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, पुणे, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, कोलकाता, पंचकूला और ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे। प्लेऑफ की जगह फिलहाल तय नहीं की गई है।

आइए, जानते हैं उन पांच डिफेंडर्स के बारे में, जो कभी भी मैच का पासा खुद के दम पर पलटने का माद्दा रखते हैं...

विशाल भारद्वाज- तेलुगु टाइटंस का ये युवा खिलाड़ी पिछले सीजन अपनी टीम का सबसे सफल डिफेंडर रहा था। विशाल भारद्वाज ने बीते सत्र 17 मैचों में 3.53 की औसत के साथ 60 टैकल प्वाइंट्स जुटाए थे। विशाल ने सीजन-6 में 9 सुपर टैकल और 5 हाई फाइव लगाए थे। विशाल एंकल और थाई होल्ड के माहिर डिफेंडर हैं।

नितीश कुमार- यूपी योद्धा के इस खिलाड़ी ने सीजन-6 में टेकल प्वाइंट्स का शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। नितीश की शानदार टाइमिंग और दमदार एंकल होल्ड उन्हें बेहद प्रभावशाली डिफेंडर बनाता है।

संदीप धुल- जयपुर पिंक पैंथर्स का ये खिलाड़ी दबाव में टीम को उबारने में बेहद कारगर रहा है। सुपर टैकल के मामल में संदीप बेहद प्रभावी डिफेंडर हैं। सीजन-6 में इन्होंने 67 टैकल प्वाइंट्स अर्जित किए थे, जिसमें से 5 सुपर टैकल थे।

फजल अत्राचली- वीवो प्रो कबड्डी के सबसे सफल विदेशी डिफेंडर फजल सीजन-4 में टॉप टेकल प्वाइंट स्कोरर रहे थे। तब से उनका खेल और भी ज्यादा निखरता गया। इस ईरानी खिलाड़ी ने अब तक इस लीग में 235 टेकल प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं।

परवेश भैंसवाल- गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के इस खिलाड़ी सीजन-6 में दूसरे सबसे सफल डिफेंडर रहे थे। परवेश ने पिछले सत्र में 86 टैकल प्वाइंट्स जुटाए थे। 

Web Title: VIVO Pro Kabaddi Season 7: 5 defenders who could make a big change

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे