PKL 2019: यूपी के खिलाफ तेलुगू टाइटंस को एक गलती पड़ी भारी, मैच जीतने के बाद ड्रॉ से करना पड़ा संतोष
By सुमित राय | Updated: August 2, 2019 20:54 IST2019-08-02T20:54:40+5:302019-08-02T20:54:40+5:30
तेलुगू टाइटंस को अपनी गलती का खामियाजा उठाना पड़ा और टीम को मैच जीतने के बाद भी 20-20 के टाई से संतोष करना पड़ा।

PKL 2019: यूपी के खिलाफ तेलुगू टाइटंस को एक गलती पड़ी भारी
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 21वां मैच तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम के बीच खेले गए इस मैच में तेलुगू टाइटंस को अपनी गलती का खामियाजा उठाना पड़ा और टीम को मैच जीतने के बाद भी 20-20 के टाई से संतोष करना पड़ा।
तेलुगू टाइटंस के लिए आखिरी 5 सेकेंड में सिद्धार्थ देसाई ने प्वाइंट दिलाया और स्कोर को 20-19 पहुंचा दिया। लेकिन जीत के जश्न में तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ियों से गलती हो गई और रेफरी के सीटी बजाने से पहले ही आउट हुए खिलाड़ी मैट पर आ गए। इस कारण यूपी योद्धा को एक टेक्निकल प्वाइंट दिया गया और मैच टाई पर खत्म हुआ।
FT: 20-20
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 2, 2019
With a match that good, no one deserves to lose - and that's just what happened in #HYDvUP.
Who was your performer of the match? Reply below and stay tuned to Star Sports and Hotstar for LIVE action from #MUMvGUJ!#VIVOProKabaddi#IsseToughKuchNahi
तेलुगू टाइटंस को प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में पांच मैच के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है। इससे पहले तेलुगू टाइटंस को घरेलू लेग में यू मुंबा ने 31-25, तमिल थलाइवाज ने 39-26, दबंग दिल्ली 34-33 और पटना पाइरेट्स ने 34-22 से हराया था।
वहीं यूपी योद्धा को अब तक चार मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। इससे पहले यूपी को बंगाल वॉरियर्स ने 48-17 और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 44-19 से हराया था, जबकि तीसरे मैच में यू मुंबा को 27-23 से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की।
यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला और पूरे मैच में दोनों टीमों का स्कोर आगे-पीछे होता रहा। पहले हाफ के खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर 11-11 की बराबरी पर था।
दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने वापसी की और तीन अंकों की बढ़त बना ली थी, लेकिन यूपी की टीम ने सुपर टैकल करते हुए स्कोर पर 18-18 की बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच के आखिरी मिनट तक स्कोर 19-19 की बराबरी पर था और आखिरी डू ऑर डाई रेड में सिद्धार्थ देसाई ने एक प्वाइंट दिलाकर अपनी टीम को जीत दिला दी, लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों से बड़ी गलती हो गई।
इस मैच में तेलुगू टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने पांच प्वाइंट हासिल किया। इसके अलावा परहाद और अबोजर ने चार-चार अंक अर्जित किए। वहीं यूपी की ओर से अमित, सिद्धार्त जाधव और नितेश कुमार ने चार-चार अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।