Pro Kabaddi League 2019, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: राहुल चौधरी का सुपर-10, थलाइवाज ने 13 अंकों से मारी बाजी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 21, 2019 21:56 IST2019-07-21T21:56:16+5:302019-07-21T21:56:16+5:30
Pro Kabaddi League 2019: मैच के 36वें मिनट राहुल चौधरी ने अपना सुपर-10 पूरा किया, जहां से थलाइवाज की जीत नजर आने लगी।

Pro Kabaddi League 2019, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: राहुल चौधरी का सुपर-10, थलाइवाज ने 13 अंकों से मारी बाजी
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 21 जुलाई को तमिल थलाइवाज ने तेलुगू टाइटंस को 39-26 से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरुआत की। पिछले 6 सीजन से टाइंटस की ओर से खेलने वाले राहुल चौधरी ने थलाइवाज की ओर से अपने पहले ही मैच में सुपर-10 लगाया।
मुकाबले के पांचवें मिनट थलाइवाज ने अपना रिव्यू गंवा दिया। इस दौरान मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा था। मैच के 16वें मिनट टाइटंस को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से थलाइवाज ने दोगुनी लीड बना ली। पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज ने 20-10 से शानदार बढ़त बनाए रखी।
दूसरे हाफ के पहले 10 मिनट टाइंटस ने थलाइवाज के मुकाबले तेजी से अंक बटोरे। मैच के 36वें मिनट राहुल चौधरी ने अपना सुपर-10 पूरा किया, जहां से थलाइवाज की जीत नजर आने लगी। इसी बीच टाइंटस को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और थलाइवाज ने 13 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
थलाइवाज के रेडिंग में 20, जबकि टाइटंस ने 15 अंक अपने नाम किए, जबकि टैकल के मामले में थलाइवाज 15-8 से आगे रहा। बात अगर ऑलआउट की करें, तो टाइटंस को दो बार इसका सामना करना पड़ा, जिसके चलते विपक्षी टीम ने 4 अंक जुटाए। हालांकि 3 अतिरिक्त प्वाइंट्स टाइटंस के हिस्से में जरूर गए।
तेलुगू टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाईं ने रेड में 5, जबकि कमल सिंह ने टैकल में 2 अंक जुटाए। वहीं थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने 15 रेड में 10, जबकि मंजीत छिल्लर ने 7 टैकल में 6 अंक अपने नाम किए।