PKL 2019: यूपी योद्धा की लगातार दूसरी बार खराब प्रदर्शन, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स 44-19 से हराया
By सुमित राय | Updated: July 26, 2019 21:01 IST2019-07-26T21:01:29+5:302019-07-26T21:01:29+5:30
हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम को 44-19 से हरा दिया।

PKL 2019: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने यूपी योद्धा को 44-19 से हराया
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 10वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम को 44-19 से हरा दिया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि यूपी योद्धा की टीम की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। यूपी की टीम को पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स ने 17-48 से हराया था। वहीं गुजरात की टीम ने पहले मैच में 42-24 से मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को हराया था।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने इस मैच में शुरू से ही बढ़त बना रखी थी और पहले हाफ के खत्म होने तक स्कोर गुजरात के पक्ष में 19-9 था। दूसरे हाफ में भी गुजरात की टीम ने शानदार खेल दिखाया और यूपी को वापसी का मौका नहीं दिया।
.@Fortunegiants began from where they left off to completely dominate @UpYoddha! 🙌
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 26, 2019
Keep watching Star Sports and Hotstar as the #VIVOProKabaddi action continues in #HYDvPAT! #IsseToughKuchNahi#UPvGUJpic.twitter.com/wHbzsu6uRa
इस मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की ओर से रोहित गूलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रो कबड्डी लीग के करियर का पहला सुपर 10 बनाते हुए 11 अंक हासिल किए। इसके अलावा सचिन तंवर और प्रवेश भैंसवाल ने 6-6 अंक हासिल किए।
यूपी योद्धा की ओर से कोई भी खिलाड़ी नहीं चला और वहीं रेडर्स को डिफेंडर्स का सपोर्ट नहीं मिला। यूपी योद्धा की ओर से सबसे ज्यादा अंक श्रीकांत जाधव ने बनाया, जो सिर्फ 5 अंक अर्जित कर पाए। यूपी के स्टार खिलाड़ी मोनू गोयत इस मैच में बिल्कुल नहीं चले और सिर्फ दो अंक बटोर पाए।