PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match: नवीन कुमार की मेहनत पर फिरा पानी, बंगाल ने पहली बार जीता खिताब

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 19, 2019 05:25 PM2019-10-19T17:25:30+5:302019-10-19T21:16:32+5:30

PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match: दिल्ली के लिए नवीन के 18 अंकों के अलावा अनिल कुमार ने तीन अंक लिए। टीम को रेड से 27,टैकल से तीन, आल आउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले।

Pro Kabaddi League 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match, Live Score Updates and Live streaming | PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match: नवीन कुमार की मेहनत पर फिरा पानी, बंगाल ने पहली बार जीता खिताब

PKL 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match: नवीन कुमार की मेहनत पर फिरा पानी, बंगाल ने पहली बार जीता खिताब

Highlightsबंगाल वॉरियर्स ने पहली बार जीता खिताब।फाइनल मैच में दबंग दिल्ली को 39-34 से हराया।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना में खेला गया, जिसमें बंगाल ने 39-34 से जीत दर्ज कर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया।

दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने मैच का पहला अंक निकाला। छठे मिनट बंगाल ने खाता खोला, लेकिन अगले ही मिनट दिल्ली ने उसे ऑलआउट कर 11-3 से विशाल लीड बना ली। 17वें मिनट दिल्ली को भी ऑलआउट झेलना पड़ा और पहला हाफ 17-17 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

22वें मिनट तक बंगाल ने नबीबख्श के दम पर मुकाबले में लीड बना ली थी। दिल्ली मैच के 27वें मिनट दूसरी बार ऑलआउट हो गई। हालांकि यहां तक मैच काफी करीबी था, लेकिन 33वें मिनट दिल्ली को तीसरी बार ऑलआउट होना पड़ा, जहां से बंगाल ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।

यहां से नवीन कुमार लगातार अंक लाते गए, लेकिन दिल्ली के डिफेंडर्स इसे गंवाते रहे और बंगाल ने 5 प्वाइंट्स ने मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए नवीन के 18 अंकों के अलावा अनिल कुमार ने तीन अंक लिए। टीम को रेड से 27,टैकल से तीन, आल आउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले।

दोनों टीमें -

दबंग दिल्ली :

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।

बंगाल वॉरियर्स

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।

LIVE

Get Latest Updates

09:02 PM

बंगाल ने जीता खिताब

बंगाल ने मुकाबले को 39-34 से हराकर पहली बार पीकेएल खिताब अपने नाम कर लिया है। 

09:00 PM

नवीन कुमार के 300 रेड अंक

मैच के 39वें मिनट दिल्ली के नवीन कुमार ने 300 रेड अंक पूरे कर लिए हैं। बंगाल 37, दिल्ली 33

08:57 PM

बंगाल जीत के करीब

मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। बंगाल के पास इस वक्त तक 7 अंकों की लीड कायम है। दिल्ली 30, बंगाल 32

08:50 PM

5 मिनट बाकी

मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। इस वक्त तक बंगाल के पास 9 अंकों की लीड है। दिल्ली की टीम में छटपटाहट दिख रही है। बंगाल 35, दिल्ली 26

08:44 PM

दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट

मैच के 33वें मिनट दिल्ली को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। यहां से बंगाल ने ट्रॉफी की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। बंगाल 34, दिल्ली 24

08:41 PM

नवीन का सुपर-10

मैच के 33वें मिनट नवीन ने इस सीजन अपना 22वां सुपर-10 पूरा किया। इस वक्त तक बंगाल ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल 27, दिल्ली 24

08:39 PM

दिल्ली दूसरी बार ऑलआउट

मैच के 27वें मिनट दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। बंगाल ने इस वक्त तक 4 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल 25, दिल्ली 21

08:36 PM

दिल्ली ने बनाई लीड

मैच के 25वें मिनट तक दिल्ली ने मैच में वापस लीड बना ली है। हालांकि ये बढ़त महज 1 अंक की ही है। दिल्ली ने अब तक 6, जबकि बंगाल ने 2 बोनस निकाले हैं। बंगाल 19, दिल्ली 20

08:32 PM

दिल्ली रहा पीकेएल इतिहास में हावी

प्रो कबड्डी लीग में अब तक दोनों टीमें 14 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिनमें से बंगाल वॉरियर्स की टीम को पांच जीत मिली है, जबकि दबंग दिल्ली ने 6 मुकाबलों में उसे मात दी है। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले टाई पर खत्म हुए हैं। 23 मिनट, दिल्ली 18, बंगाल 18

08:30 PM

दूसरा हाफ शुरू

दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। दूसरे हाफ के दूसरे मिनट बंगाल के नबीबख्श ने चंद्रन रंजीत को टैकल किया। बंगाल ने 1 अंक की लीड बना ली है। बंगाल 18, दिल्ली 17

08:23 PM

पहला हाफ समाप्त

नबीबख्श ने मैच के 19वें मिनट बंगाल को लीड में ला दिया, लेकिन कुछ क्षण बाद ही दिल्ली ने बराबरी कर ली। बंगाल 17, दिल्ली 17

08:20 PM

दिल्ली ऑलआउट

मैच के 17वें मिनट दिल्ली को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ सेकेंड बाद ही बंगाल ने मैच में लगभग बराबरी कर ली है। दिल्ली 16, बंगाल 15

08:16 PM

ऑलआउट की ओर दिल्ली

मैच के 14वें मिनट नबीबख्श ने जोगिंदर को आउट किया। दिल्ली यहां से ऑलआउट की ओर है। बंगाल 5 अंक पीछे। दिल्ली 13, बंगाल 8

08:15 PM

डू ऑर डाई में सफल नबीबख्श

बंगाल की ओर से मोहम्मद नबीबख्श ने डू ऑर डाई रेड में विजय को टच आउट किया। बंगाल तेजी से वापसी कर रही है। दिल्ली के पास इस वक्त तक 12-7 की लीड है।

08:12 PM

10 मिनट समाप्त

मैच के 10 मिनट तक दिल्ली ने दोगुनी बढ़त बना रखी है। हालांकि ऑलआउट के बाद बंगाल ने वापसी की कोशिश की है। दिल्ली 12, बंगाल 6

08:10 PM

बंगाल ऑलआउट

मैच के 7 मिनट के अंदर बंगाल ऑलआउट। यहां से दिल्ली ने 11-3 से विशाल लीड बना रखी है। फैंस काफी उत्साह में। दिल्ली की शानदार शुरुआत।

08:05 PM

दिल्ली ने बनाई 4-0 से लीड

मैच के चौथे मिनट तक दिल्ली ने बंगाल को खाता तक नहीं खोलने दिया है। दिल्ली ने अब तक 4-0 से लीड बना रखी है। बंगाल के 4 खिलाड़ी शेष।

08:05 PM

बंगाल का खुला खाता

बंगाल ने मैच के छठे मिनट पहला अंक अपने नाम कर लिया है। रविंदर कुमार ने बंगाल का खाता खुलवाया, लेकिन अगले ही क्षण टच आउट। बंगाल 1, दिल्ली 7

08:03 PM

मैच शुरू

फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। बंगाल की ओर से सुकेश हेगड़े ने पहली रेड खाली निकाली, वहीं दिल्ली की तरफ से चंद्रन रंजीत ने बोनस के साथ खाता खोला। दिल्ली 1, बंगाल 0

07:58 PM

फाइनल में नहीं मनिंदर सिंह

बंगाल के लिए एक बुरी खबर यह है कि उसके कप्तान मनिंदर फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। सेमीफाइनल में कप्तान के बिना उतरी बंगाल ने जीत हासिल की थी लेकिन खिताबी मुकाबले में दिल्ली जैसी मजबूत टीम के सामने मनिंदर का न होना उसके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बंगाल की इस कमी को दिल्ली भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

07:37 PM

सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी दोनों टीमें

दबंग दिल्ली की टीम ने लीग राउंड में 85 अंक हासिल कर सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि बंगाल की टीम भी 83 अंक हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर थी और सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन और पहले एलिमिनेटर के विजेता बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराया था, जबकि बंगाल ने सेमीफाइनल में दूसरे एलिमिनेटर के विजेता यू मुंबा को 37-35 से मात दी थी।

07:21 PM

डिफेंडिंग में दिल्ली की जिम्मेदारी इन पर

डिफेंडिंग में दिल्ली की जिम्मेदारी रवींद्र पहल पर रहेगी जो टीम के लिए सबसे ज्यादा टैकल अंक लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं। रवींद्र ने इस सीजन 59 टैकल अंक लिए हैं। विशाल माने और अनिल कुमार, जोगिंदर नरवाल दिल्ली के डिफेंस को मजबूती देंगे।

06:50 PM

नवीन कुमार के प्रदर्शन पर एक नजर

06:34 PM

इस सीजन में दोनों टीमों के मुकाबले

इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने सामने आईं थी, लेकिन इसमें दिल्ली की टीम एक बार भी बंगाल को मात नहीं दे पाई। दोनों टीमों के बीच इस सीजन के 46वां मैच 30-30 की टाई पर खत्म हुआ था, जबकि 115वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली को 42-33 से मात दी थी।

06:10 PM

दिल्ली ने पहले सेमीफाइनल में एलिमिनेटर से आई मौजूदा विजेता बेंगलुरू बुल्स को मात दे पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी जबकि बंगाल ने यू-मुम्बा को परास्त कर पहली बार खिताबी मुकाबले में कदम रखा।

05:58 PM

पीकेएल को मिलेगा नया चैंपियन

 प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लीग को एक नया चैम्पियन मिलना तय है क्योंकि आज होने वाले फाइनल मुकाबले में दो ऐसी टीमों ने जगह बनाई हैं जो पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेंगी। दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स यहां के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना में सातवें सीजन की ट्रॉफी उठाना चाहेंगी।

05:49 PM

बंगाल वॉरियर्स : 

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।

05:33 PM

दबंग दिल्ली :

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019, Dabang Delhi vs Bengal Warriors Final Match, Live Score Updates and Live streaming

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे