Pro Kabaddi 2019: दबंग दिल्ली ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 1 अंक से दी मात
By सुमित राय | Updated: July 26, 2019 10:36 IST2019-07-25T20:57:01+5:302019-07-26T10:36:10+5:30
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 9वें मैच में दबंग दिल्ली ने आखिरी मिनट में प्वाइंट हासिल कर तमिल थलाइवाज को एक अंक से हरा दिया।

Pro Kabaddi 2019: दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 1 अंक से दी मात
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 9वें मैच में दबंग दिल्ली ने आखिरी मिनट में प्वाइंट हासिल कर तमिल थलाइवाज को एक अंक से हरा दिया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी।
इससे पहले दबंग दिल्ली ने बुधवार को तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हराया था। लगातार दो जीत के साथ ही दबंग दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम एक जीत और एक हार के साथ 6 अंक हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर मौजूद है।
#BuraNaManoDilliHai! 😍@DabangDelhiKC pick up their 2nd consecutive win, defeating @tamilthalaivas 30-29.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 25, 2019
Keep watching #VIVOProKabaddi Season 7, LIVE on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi
मैच में शुरू से ही तमिल थलाइवाज की टीम ने बढ़त बना रखी थी और पहले हाफ के खत्म होने तक 7 अंकों की लीड कायम थी। पहला हाफ खत्म होने तक स्कोर तमिल थलाइवाज के पक्ष में 18-11 था।
दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज ने लगातार बढ़त बनाई थी, लेकिन मैच के आखिरी पांच मिनट में दिल्ली ने लगातार अंक हासिल किया और स्कोर को 29-29 की बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच के आखिरी रेड में नवीन कुमार ने रेड किया, लेकिन थलाइवाज के मंजीत छिल्लर सेल्फ आउट हो गए और दिल्ली को एक अंक से जीत मिल गई।
दबंग दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा अंक नवीन कुमार ने हासिल किया और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए 9 अंक अर्जित किए। इसके अलावा मेराज शेख ने 6 और जोगिंदर नरवाल ने चार अंक हासिल किए।
तमिल थलाइवाज के लिए सबसे ज्यादा अंक राहुल चौधरी ने हासिल किए और अपनी टीम के लिए 7 अंक अर्जित किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा कप्तान अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक हासिल किए।