Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल का सुपर-10 बेकार, बुल्स के हाथों मिली 2 अंक से हार
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 20, 2019 22:46 IST2019-07-20T22:39:25+5:302019-07-20T22:46:37+5:30
Pro Kabaddi League 2019: दूसरे हाफ में बेंगलुरु लगातार वापसी की कोशिश करता रहा और आखिरकार मैच के 35वें मिनट टीम पटना के बराबरी आ पहुंची...

Pro Kabaddi League 2019, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates: प्रदीप नरवाल का सुपर-10 बेकार, बुल्स के हाथों मिली 2 अंक से हार
प्रो कबड्डी लीग-2019 के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 34-32 से मात दी। हैदराबाद के गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में मैच के पहले 10 मिनट तक बुल्स ने लीड बना रखी थी, लेकिन 12वें मिनट पटना ने वापसी करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला दिया। पटना ने यहां से बढ़त बनाए रखी और पहले हाफ को 17-13 से अपने नाम किया।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु लगातार वापसी की कोशिश करता रहा और आखिरकार मैच के 35वें मिनट टीम पटना के बराबरी आ पहुंची। अगली ही कुछ सेकेंड में बेंगलुरु ने पटना को ऑलआउट कर मुकाबले में बढ़त बना ली। यहां से पटना की टीम वापसी नहीं कर सकी।प्रदीप नरवाल ने आखिरी मिनट अपना सुपर-10 पूरा किया, लेकिन अपनी टीम को हार से बचा नहीं सके।
मुकाबले में बुल्स की ओर से पवन ने 16 रेड में 9, जबकि पटना की तरफ से प्रदीप नरवाल ने 23 रेड में 10 रेड अंक अपने नाम किए। बात अगर टॉप डिफेंर की करें, तो अमित शेरॉन ने 5, जबकि पटना की तरफ से मोहम्मद इस्माइल ने 3 टैकल प्वाइंट्स अपनी टीम को दिलाए।
बेंगलुरु की टीम ने रेड से 17, टैकल से 15 और ऑलआउट से दो अंक लिया, जबकि पटना ने रेड से 18 और टैकल से 14 और ऑलआउट से दो अंक जुटाए।