Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स के लिए डिफेंडर बलदेव ने किया शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा को हराया
By सुमित राय | Updated: August 9, 2019 21:08 IST2019-08-09T21:08:29+5:302019-08-09T21:08:29+5:30
पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में यू मुंबा को 32-30 से हरा दिया।

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स के लिए डिफेंडर बलदेव ने किया शानदार प्रदर्शन, यू मुंबा को हराया
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 32वां मैच बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में यू मुंबा को 32-30 से हरा दिया।
यू मुंबा ने पहले हाफ में शुरुआत से ही दबाव बनाया और लगातार बढ़त बनाए रखा। पहले हाफ के 10वें मिनट में यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट कर सात अंकों की बढ़त बना ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक स्कोर मुंबा के पक्ष में 16-11 था।
दूसरे हाफ में बंगाल की टीम ने वापसी की और दूसरे मिनट में मुंबा को ऑल आउट कर बढ़त हासिल कर ली। लेकिन मुंबा की टीम ने भी हार नहीं मानी और 8वें मिनट में बंगाल को आउट कर स्कोर 26-20 पहुंचा दिया। 16वें मिनट में बंगाल ने मुंबा को फिर ऑल आउट किया और बंगाल की टीम ने अंत में मैच दो अंकों से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में डिफेंडर बलदेव सिंह के हाई पाइव ने बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा रेडर के. प्रपंजन ने 6 और मनिंदर सिंह ने पांच अंक अपने नाम किया।
यू मुंबा की ओर से अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 लगाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा डिफेंस में सुरेंद्र सिंह ने चार अंक अपनी टीम के लिए बटोरे।