Pro Kabaddi 2019: शानदार डिफेंस के दम पर यूपी ने दर्ज की पहली जीत, यू मुंबा को उसके घर में हराया

By सुमित राय | Updated: July 31, 2019 22:25 IST2019-07-31T21:56:14+5:302019-07-31T22:25:51+5:30

यूपी योद्धा की टीम ने शानदार डिफेंस के दम पर यू मुंबा को उसके घरेलू मैदान पर 27-23 से हरा दिया।

Pro Kabaddi 2019: UP Yoddha beat U Mumba by 27-23 | Pro Kabaddi 2019: शानदार डिफेंस के दम पर यूपी ने दर्ज की पहली जीत, यू मुंबा को उसके घर में हराया

Pro Kabaddi 2019: शानदार डिफेंस के दम पर यूपी ने दर्ज की पहली जीत

Highlightsयूपी योद्धा की टीम ने यू मुंबा को उसके घरेलू मैदान पर 27-23 से हराया।यूपी योद्धा की टीम ने इस सीजन में लगातार दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की है।इस मैच में यूपी के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और यू मुंबा के किसी रेडर को नहीं चलने दिया।

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 19वां मैच में यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा की टीम ने शानदार डिफेंस के दम पर यू मुंबा को उसके घरेलू मैदान पर 27-23 से हरा दिया।

यूपी योद्धा की टीम ने लगातार दो हार के बाद पहली जीत दर्ज की है। यूपी योद्धा को पहले दो मुकाबलों में यूपी की टीम को एकतरफा मुकाबलों में बंगाल और गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यूपी को बंगाल ने 48-17 और गुजरात ने 44-19 से हराया था।

वहीं यू मुंबा की यह पांच मैचों में तीसरी हार है और घरेलू मैदान पर तीन मैचों में लगातार दूसरी हार है। मुंबई में पहले मैच में मुंबा की टीम ने पुणेरी पल्टन को 33-23 से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में बैंगलुरु बुल्स ने 30-26 से मात दी थी। मुंबा को हैदराबाद में जयपुर ने हराया था, जबकि मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को मात दी थी।

इस मैच में यु मुंबा की टीम ने शुरू में लीड बनाई थी, हालांकि यूपी ने मैच में वापसी की। एक समय मैच 12-12 की बराबरी पर चल रहा था, लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनट में यूपी योद्धा ने यू मुंबा को ऑल आउट कर दो अंकों की बढ़त बना ली।

यूपी की टीम ने दूसरे हाफ में लगातार दो अंकों की बढ़त बनाए रखा और मुंबा को वापसी का मौका नहीं दिया। मैच के अंतिम मिनट में यूपी ने लगातार अंक हासिल किया और अंतर को बढ़ा दिया। यूपी की टीम ने अंत में मैच को चार अंक से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में यूपी की टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलाजुला प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। यूपी की ओर से मोनू गोयत और सुमित ने 6-6 अंक जोड़े, जबकि आशु सिंह ने चार अंक हासिल किया। मोनू ने सभी अंक रेड में हासिल किया, जबकि सुमित और आशु सिंह ने सभी प्वाइंट डिफेंस में हासिल किया।

यू मुंबा की ओर से रोहित बालियान ने 6 अंक हासिल किया, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। रोहित के अलावा यू मुंबा के लिए सुरिंदर सिंह ने चार और अभिषेक सिंह ने तीन अंक अर्जित किया।

Web Title: Pro Kabaddi 2019: UP Yoddha beat U Mumba by 27-23

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे