Pro Kabaddi Prize Money: प्रो कबड्डी लीग के विजेता को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानें प्राइज मनी का पूरा ब्योरा

By सुमित राय | Updated: July 19, 2019 12:01 IST2019-07-19T07:17:00+5:302019-07-19T12:01:37+5:30

Pro Kabaddi 2019 Prize Money: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Pro Kabaddi 2019 Prize Money: How much the winning team will get as prize money | Pro Kabaddi Prize Money: प्रो कबड्डी लीग के विजेता को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानें प्राइज मनी का पूरा ब्योरा

Pro Kabaddi Prize Money: प्रो कबड्डी लीग के विजेता को मिलेंगे करोड़ों रुपये

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में टोटल प्राइज मनी 8 करोड़ रुपए रखी गई है।प्रो कबड्डी लीग की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है।प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है।

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

19 अक्टूबर तक चलते वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसमें 12 लेग हैं। यानी सभी टीमों को अपने होम ग्राउंड पर 4-4 मैच खेलने को मिलेंगे। 11 अक्टूबर तक लीग मैचों के समापन के बाद 14 अक्टूबर से प्लेऑफ की शुरुआत होगी। 

प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन में टोटल प्राइज मनी 8 करोड़ रुपए रखी गई है, जिसमें प्लेयर्स और टीमों को 3.5 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक के प्राइज दिए जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग की विजेता टीम को 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है, जबकि उपविजेता को 1.80 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा सीजन के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर को 15 लाख रुपये और बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर को 10-10 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है।

प्रो कबड्डी में किसे मिलती है कितनी प्राइज मनी....

टीम अवॉर्ड्स

किसे मिलेगाअवॉर्ड्स
विजेता3 करोड़ रुपये
रनरअप1.8 करोड़ रुपये
3rd प्लेस1.2 करोड़ रुपये
4th प्लेस80 लाख रुपये
5th प्लेस35 लाख रुपये
6th प्लेस35 लाख रुपये

व्यक्तिगत पुरस्कार

किसे मिलेगाअवॉर्ड्स
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर15 लाख रुपये
बेस्ट रेडर10 लाख रुपये
बेस्ट डिफेंडर10 लाख रुपये
स्पोर्ट्स डेब्यूटेंट8 लाख रुपये
बेस्ट रेफरी मेल3.5 लाख रुपये
बेस्ट रेफरी फीमेल3.5 लाख रुपये

इस साल ये 12 टीमें ले रही हैं हिस्सा

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस बार कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, तमिल थलाइवाज, यू मुंबा, यूपी योद्धा और तेलुगू टाइटंस की टीमें हैं।

English summary :
The seventh season of the pro kabaddi league 2019 is being started from July 20, with the final match being played on October 19. Patna Pirates is the most successful team of this league, who has won the titles for three times. Apart from this, teams of Jaipur Pink Panthers, U Mumba and Bengaluru Bulls have made their titles once.


Web Title: Pro Kabaddi 2019 Prize Money: How much the winning team will get as prize money

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे