Pro Kabaddi 2019: नितीश कुमार को मिली यूपी योद्धा की कमान
By भाषा | Updated: July 17, 2019 16:08 IST2019-07-16T18:35:57+5:302019-07-17T16:08:53+5:30
Pro Kabaddi 2019 (प्रो कबड्डी लीग २०१९ यूपी योद्धा कैप्टन):ग्रेटर नोएडा स्थित इस फ्रेंचाइजी ने पीकेएल के पांचवें सत्र में पदार्पण किया था और अब तक उसने जिन दो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उन दोनों में वह तीसरे स्थान पर रही।

Pro Kabaddi 2019: नितीश कुमार को मिली यूपी योद्धा की कमान
यूपी योद्धा ने मंगलवार को घोषणा की कि युवा डिफेंडर नितीश कुमार 20 जुलाई से शुरू होने वाली सातवीं प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में उसकी टीम की अगुवाई करेंगे। टीम यूपी योद्धा ने यहां एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
ग्रेटर नोएडा स्थित इस फ्रेंचाइजी ने पीकेएल के पांचवें सत्र में पदार्पण किया था और अब तक उसने जिन दो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया उन दोनों में वह तीसरे स्थान पर रही। यूपी योद्धा अपना पहला मैच 24 जुलाई को बंगाल वारियर्स के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगा।