Pro Kabaddi 2019: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु से भिड़ेगी बंगाल की टीम, मैच में इन 4 खिलाड़ियों पर होगी नजर
By सुमित राय | Updated: August 3, 2019 07:23 IST2019-08-03T07:23:49+5:302019-08-03T07:23:49+5:30
बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच यह मैच पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।

Pro Kabaddi 2019: मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु से भिड़ेगी बंगाल की टीम
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 24वें मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स से भिड़ेगी। बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच यह मैच पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन
बंगाल वॉरियर्स ने अब तक खेले तीन मैचों में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। बंगाल ने पहले मैच में यूपी योद्धा को हराया था। इसके बाद बंगाल को जयपुर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि पुणेरी पल्टन के खिलाफ उसे जीत मिली। वहीं बेंगलुरु की टीम भी तीम मैचों में से दो मैच जीते है। बेंगलुरु ने पहले मैच में पटना को हराया, जबकि दूसरे मैच में गुजरात ने बड़े अंतर से मात दी। तीसरे मैच में बेंगलुरु की टीम ने यू मुंबाक को उसके घर में हराया।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बंगाल वॉरियर्स के रेडर मनिंदर सिंह पर नजर होगी, जिन्होंने 3 मैचों में 29 प्वाइंट हासिल किए हैं। वहीं डिफेंस में बलदेव सिंह ने शानदार खेल दिखाया है और तीन मैचों में 16 अंक अर्जित किए हैं। बेंगलुरु बुल्स के रेडर पवन कुमार शेहरावत और और डिफेंडर महेंदर सिंह पर भी सबकी नजर होगी, जिन्होंने अब तक इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
बेंगलुरु बुल्स की टीम :
रेडर : बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर : मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर : आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।