Pro Kabaddi 2019: बंगाल वॉरियर्स की टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, यूपी योद्धा को 48-17 से हराया

By सुमित राय | Updated: July 24, 2019 20:59 IST2019-07-24T20:52:35+5:302019-07-24T20:59:52+5:30

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 7वां मैच यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया।

Pro Kabaddi 2019: Bengal Warriors beats UP Yoddha by 48-17 in 7th Match of Pro Kabaddi Season 7 | Pro Kabaddi 2019: बंगाल वॉरियर्स की टीम ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, यूपी योद्धा को 48-17 से हराया

Pro Kabaddi 2019: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 48-17 से हराया

Highlightsबंगाल वॉरियर्स की प्रो कबड्डी लीग के सीजन की सबसे बड़ी जीत है।बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-17 से हरा दिया।बंगाल की इस जीत में रेडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने शानदार योगदान दिया।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 7वां मैच यूपी योद्धा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-17 से हरा दिया। बंगाल वॉरियर्स की प्रो कबड्डी लीग के सीजन की सबसे बड़ी जीत है।

इस मैच में यूपी योद्धा ने टीम ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी, लेकिन बंगाल की टीम ने फिर दबाव बनाया और बढ़त हासिल कर ली। बंगाल के बढ़त हासिल करने के बाद यूपी को मौका नहीं दिया। पहले हाफ तक बंगाल की टीम ने 17-9 की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में भी यूपी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और बंगाल ने यह मैच 31 अंकों से जीत लिया।

बंगाल वॉरियर्स की इस जीत में रेडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श ने शानदार योगदान दिया और जीत के हीरो रहे। इसमाइन ने इस मैच में शानदार सुपर-10 हासिल किया।  इस्माइल नबीबख्श के अलावा बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 9 और बलदेव सिंह ने सात प्वाइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।


यूपी योद्धा की ओर से कोई खिलाड़ी खास नहीं कर पाया। यूपी की ओर से मोनू गोयत ने 6 अंक हासिल किए लेकिन उनको किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मोनू के अलावा सुरेंदर सिंह और नितेश कुमार ने तीन-तीन अंक हासिल किए।

बंगाल वॉरियर्स की टीम ने रेड से सबसे ज्यादा 24 अंक हासिल किए। इसके अलावा बंगाल की टीम ने टैकल से 14, ऑलआउट से आठ और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं यूपी योद्धा की टीम को रेड से से 10, टैकल से पांच और दो अतिरिक्त अंक मिले। 

Web Title: Pro Kabaddi 2019: Bengal Warriors beats UP Yoddha by 48-17 in 7th Match of Pro Kabaddi Season 7

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे