PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, Match Preview and Live Streaming: यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण, जानिए किन पर रहेंगी निगाहें
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 10, 2019 20:14 IST2019-10-10T20:14:53+5:302019-10-10T20:14:53+5:30
PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, Match Preview and Live Streaming: दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls, Match Preview and Live Streaming: यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण, जानिए किन पर रहेंगी निगाहें
प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो यूपी 21 में से 12 मैच जीतकर 69 प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं बेंगलुरु ने 21 में से 9 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 64 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
इन पर रहेंगी नजरें: बेंगलुरु के पवन सेहरावत 295, जबकि यूपी के श्रीकांत जाधव 131 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं यूपी की ओर से सुमित 70 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 51 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
कहां देख सकेंगे मैच: दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्र सचिन कुमार।