PKL 2019, Gujarat vs Delhi: गुजरात ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली को 3 जीत के बाद मिली पहली हार
By सुमित राय | Updated: August 1, 2019 20:55 IST2019-08-01T20:55:06+5:302019-08-01T20:55:06+5:30
मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हरा दिया।

PKL 2019, Gujarat vs Delhi: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 20वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हरा दिया।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है। गुजरात ने अपने दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरे मैच में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। गुजरात ने पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 24-42 से हराया था, तो दूसरे मैच में यूपी योद्धा को 44-19 से मात दी थी।
दबंग दिल्ली की प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है। दिल्ली ने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हराया और फिर तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-29 से जीत दर्ज की। इसके बाद दिल्ली की टीम ने तीसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 41-21 से हराया था।
At the end of an absolute nail-biter, it's @Fortunegiants who prevail and stay unbeaten in #VIVOProKabaddi Season 7! 🙌
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 1, 2019
Did you watch this thriller LIVE on Star Sports and Hotstar? #IsseToughKuchNahi#GUJvDELpic.twitter.com/DmxrIvToxT
इस मैच में गुजरात की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी, लेकिन दबंग दिल्ली ने वापसी की और स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया। पहले हाफ से पहले दिल्ली की टीम ने गुजरात को ऑलआउट करते हुए तीन अंकों की बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में गुजरात की टीम ने वापसी की और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें आगे पीछे होती रही, लेकिन दूसरे हाफ के 13वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट कर 5 अंकों की बढ़ बना ली और स्कोर को 25-20 पहुंचा दिया। इसके बाद गुजरात ने दिल्ली को वापसी का मौका नहीं दिया और मैच पांच अंक से अपने नाम कर लिया।
इस मैच में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सुपर 10 हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। नवीन का चार मैचों में यह तीसरा सुपर 10 है। दिल्ली की ओर से नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने पांच अंक हासिल किया, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाया।
गुजरात की ओर से जीबी मोरे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोरे ने 5 प्वाइंट रेड में हासिल किया, जबकि चार अंक डिफेंस में जोड़ा। इसके अलावा गुजरात की ओर से रोहित गूलिया ने 8 और सचिन ने 4 अंक अपनी टीम को लिए अर्जित किया।