PKL 2019, Gujarat vs Delhi: गुजरात ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली को 3 जीत के बाद मिली पहली हार

By सुमित राय | Updated: August 1, 2019 20:55 IST2019-08-01T20:55:06+5:302019-08-01T20:55:06+5:30

मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हरा दिया।

PKL 2019, Gujarat vs Delhi: Gujarat Fortune Giants beat Dabang Delhi by 31-26 | PKL 2019, Gujarat vs Delhi: गुजरात ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली को 3 जीत के बाद मिली पहली हार

PKL 2019, Gujarat vs Delhi: गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया

Highlightsगुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया।गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है।दबंग दिल्ली की प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है।

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 20वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हरा दिया।

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की इस सीजन में यह लगातार तीसरी जीत है। गुजरात ने अपने दोनों मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरे मैच में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी। गुजरात ने पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स को 24-42 से हराया था, तो दूसरे मैच में यूपी योद्धा को 44-19 से मात दी थी।

दबंग दिल्ली की प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में लगातार तीन जीत के बाद पहली हार है। दिल्ली ने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33 से हराया और फिर तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-29 से जीत दर्ज की। इसके बाद दिल्ली की टीम ने तीसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 41-21 से हराया था।

इस मैच में गुजरात की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी, लेकिन दबंग दिल्ली ने वापसी की और स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया। पहले हाफ से पहले दिल्ली की टीम ने गुजरात को ऑलआउट करते हुए तीन अंकों की बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में गुजरात की टीम ने वापसी की और स्कोर को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें आगे पीछे होती रही, लेकिन दूसरे हाफ के 13वें मिनट में गुजरात ने दिल्ली को ऑलआउट कर 5 अंकों की बढ़ बना ली और स्कोर को 25-20 पहुंचा दिया। इसके बाद गुजरात ने दिल्ली को वापसी का मौका नहीं दिया और मैच पांच अंक से अपने नाम कर लिया।

इस मैच में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सुपर 10 हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। नवीन का चार मैचों में यह तीसरा सुपर 10 है। दिल्ली की ओर से नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने पांच अंक हासिल किया, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कमाल नहीं कर पाया।

गुजरात की ओर से जीबी मोरे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मोरे ने 5 प्वाइंट रेड में हासिल किया, जबकि चार अंक डिफेंस में जोड़ा। इसके अलावा गुजरात की ओर से रोहित गूलिया ने 8 और सचिन ने 4 अंक अपनी टीम को लिए अर्जित किया।

Web Title: PKL 2019, Gujarat vs Delhi: Gujarat Fortune Giants beat Dabang Delhi by 31-26

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे