PKL 2019, Dabang Delhi K.C. vs Haryana Steelers: चंद्रन रंजीत-नवीन कुमार ने लगाए सुपर-10, दिल्ली ने हरियाणा को बुरी तरह हराया
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 28, 2019 22:11 IST2019-07-28T21:58:13+5:302019-07-28T22:11:29+5:30
PKL 2019, Dabang Delhi K.C. vs Haryana Steelers: ये दिल्ली की हरियाणा पर इस लीग की दूसरी जीत रही। वहीं इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी।

PKL 2019, Dabang Delhi K.C. vs Haryana Steelers: चंद्रन रंजीत-नवीन कुमार ने लगाए सुपर-10, दिल्ली ने हरियाणा को बुरी तरह हराया
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से मात दी। मुंबई में खेले गए इस मैच में दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत और नवीन कुमार ने सुपर-10 लगाए।
ये दिल्ली की हरियाणा पर इस लीग की दूसरी जीत रही। वहीं इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी। दिल्ली ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33, जबकि अगले मैच में तमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी थी।
हरियाणा के खिलाफ मैच के पहले 5 मिनट में दिल्ली ने 7-3 से लीड बना ली थी। हरियाणा की ओर से जो 3 अंक थे, वो नवीन ही लेकर आए थे। मैच के 14वें मिनट तक हरियाणा की टीम दिल्ली के बेहद करीब आ चुकी थी, लेकिन दिल्ली ने सुपर टैकल लगा कर लीड और मजबूत कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 15-10 से लीड बना रखी थी। हालांकि डिफेंस में जोगिंदर नरवाल के अलावा कोई और चल नहीं सका।
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा को 25वें मिनट पर ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से दिल्ली ने मजबूत लीड काफी मजबूत कर ली। 32वें मिनट हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा मैच बचा नहीं सका।
दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने 11, जबकि नवीन कुमार ने रेड में 10 अंक निकाले। वहीं सैय्यद गफ्फारी ने 4 टैकल प्वाइंट अपने नाम किए। बात अगर हरियाणा की करें, तो नवीन ने 9 रेड अंक, जबकि धर्मराज चेरलाथन ने 3 टैकल प्वाइंट्स अपने नाम किए। नवीन का यह दूसरा ‘सुपर 10’ था। इससे पहले उन्होंने हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ भी 10 अंक बनाये थे। हरियाणा की यह दो मैचों में पहली हार है।