PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: बेंगलुरु बुल्स को 48-38 से हराकर दिल्ली पहली बार फाइनल में
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 16, 2019 20:38 IST2019-10-16T18:06:03+5:302019-10-16T20:38:30+5:30
PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: 13वें मिनट बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से दिल्ली ने 11 अंकों की विशाल लीड अपने नाम कर ली।

PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: बेंगलुरु बुल्स को 48-38 से हराकर दिल्ली पहली बार फाइनल में
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 44-38 से जीत दर्ज कर पहली बार फाइनल में जगह बना ली।
मैच की पहली ही रेड में दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने 2 टच प्वाइंट्स निकाल लिए। तीसरे मिनट तक दिल्ली ने मैच में 3 अंकों की लीड बना ली थी। मैच के 5वें मिनट बुल्स को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। 7वें मिनट पवन सेहरावत ने पीकेएल इतिहास में 25वीं सुपर रेड लगाकर बुल्स को कुछ करीब लाने की कोशिश की।
13वें मिनट बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से दिल्ली ने 11 अंकों की विशाल लीड अपने नाम कर ली। इस दौरान बुल्स का डिफेंस एक भी अंक नहीं निकाल सका था। पहले हाफ की समाप्ति तक पवन 2 बार सुपर टैकल हुए, लेकिन दिल्ली ने 26-18 से लीड अपने नाम रखी।
दूसरे हाफ के शुरुआती 10 मिनट बुल्स ने लगातार वापसी की कोशिश की। इस बीच दिल्ली के नवीन लगातार रेड में आउट होते गए। मैच के 38वें मिनट बुल्स को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से दिल्ली ने अपनी जीत पक्की कर ली थी।
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
16 Oct, 19 : 08:34 PM
दिल्ली फाइनल में
बुल्स को 44-38 से हराकर दिल्ली ने पहली बार फाइनल में जगह बना ली है।
16 Oct, 19 : 08:30 PM
बुल्स तीसरी बार ऑलआउट
मैच खत्म होने में ढाई मिनट बाकी। इसी बीच बुल्स तीसरी बार ऑलआउट और दिल्ली ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए। दिल्ली 41, बुल्स 33
16 Oct, 19 : 08:28 PM
3 मिनट शेष
मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी रह गए हैं। इस वक्त तक दिल्ली के पास 37-31 से लीड मौजूद है।
16 Oct, 19 : 08:25 PM
अंकतालिका में क्या है स्थिति
अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली ने 22 में से 15 मैच जीते हैं। इस टीम को अब तक सिर्फ 4 हार का ही सामना करना पड़ा है। वहीं बेंगलुरु ने 22 में से 10 लीग मुकाबले गंवाए थे। रेडर पवन कुमार सहरावत (20 अंक) के एक और दमदार प्रदर्शन के बूते मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने एलिमिनेटर-1 में अतिरिक्त समय तक चले रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
16 Oct, 19 : 08:14 PM
7 मिनट बाकी
पवन सेहरावत को मैच के 33वें मिनट दिल्ली ने टैकल कर लिया। वहीं नवीन वापस आ चुके हैं। दिल्ली के पास 9 अंकों की लीड बाकी रह गई है। दिल्ली 33, बुल्स 26
16 Oct, 19 : 08:08 PM
13 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी रह गए ह ैं। इस वक्त दिल्ली ने 30-23 से लीड बना रखी है। बुल्स लगातार वापसी की कोशिश में है।
16 Oct, 19 : 08:04 PM
नवीन तीसरी बार सुपर टैकल
नवीन मैच में तीसरी बार सुपर टैकल। 23वें मिनट तक दिल्ली के पास 6 अंकों की लीड शेष रह गई है। इसी बीच पवन सेहरावत का लगातार 12वां सुपर-10 भी पूरा। दिल्ली 27, बुल्स 21
16 Oct, 19 : 07:53 PM
पहला हाफ समाप्त
पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने मैच में 26-18 से लीड बना रखी है।
16 Oct, 19 : 07:50 PM
नवीन पहली बार आउट
मैच के 17वें मिनट नवीन पहली बार आउट। बुल्स का सुपर टैकल। इस वक्त तक दिल्ली के पास 10 अंकों की लीड है। दिल्ली 25, बुल्स 15
16 Oct, 19 : 07:48 PM
नवीन का सुपर-10
पवन ने 15वें मिनट सुपर-10 पूरा कर लिया। इसी के साथ पीकेएल इतिहास में उनके 450 रेड अंक पूरे। इस वक्त दिल्ली ने 23-12 से विशाल लीड बना रखी है। फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
16 Oct, 19 : 07:45 PM
बुल्स दूसरी बार ऑलआउट
मैच के 13वें मिनट बुल्स को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। पिछले 5 मिनट में दिल्ली ने 10 और बुल्स ने 3 अंक निकाले हैं। दिल्ली 21, बुल्स 10
16 Oct, 19 : 07:39 PM
पवन की सुपर रेड
मैच के 7वें मिनट पवन सेहरावत ने सुपर रेड कर बुल्स को कुछ हद तक वापसी की ओर ला दिया है। इस वक्त दिल्ली के पास 4 अंकों की लीड मौजूद है। दिल्ली 11, बुल्स 7
16 Oct, 19 : 07:36 PM
दिल्ली ने बनाई लीड
मैच के चौथे मिनट तक दिल्ली ने मैच में लीड बना ली है। नवीन ने बुल्स को ऑलआउट के करीब ला दिया है। फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दिल्ली 6, बुल्स 2
16 Oct, 19 : 07:36 PM
बुल्स ऑलआउट
मैच के पांचवें मिनट बुल्स ऑलआउट। दिल्ली की शुरुआत जबरदस्त रही है। हालांकि पिछले मैच में भी बुल्स ने पिछड़ने के बाद वापसी की है। दिल्ली 9, बुल्स 3
16 Oct, 19 : 07:34 PM
मैच शुरू
दिल्ली की ओर से चंद्रन रंजीत ने पहली ही रेड में 2 टच प्वाइंट्स निकाले। वहीं बुल्स की ओर से पवन सेहरावत भी सफल। दिल्ली और बुल्स के बीच अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दिल्ली ने 7 और बुल्स ने 5 मैच जीते हैं। दिल्ली 3, बुल्स 1
16 Oct, 19 : 07:05 PM
दिल्ली ने किया सीधे प्रवेश
बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में अतिरक्ति समय तक गए मैच में यूपी योद्धा को रोमांचक अंदाज में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने के कारण सीधे ही सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। पीकेएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली की टीम ने लीग चरण का अंत पहले स्थान के साथ किया है।
16 Oct, 19 : 06:50 PM
पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी दिल्ली
दबंग दिल्ली अगर यह मुकाबला जीत जाती है तो वह पीकेएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, बेंगलुरु की कोशिश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने की होगी।
16 Oct, 19 : 06:39 PM
अहदाबाद में होगा मैच
दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में आज अहमदाबाद के ईका एरेना स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी।
16 Oct, 19 : 06:30 PM
इन पर रहेंगी नजरें:
बेंगलुरु के पवन कुमार 321, जबकि दिल्ली के नवीन कुमार 268 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं दिल्ली की ओर से रविंदर पहल 59 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 58 टैकल अंक जुटा चुके हैं।
16 Oct, 19 : 06:19 PM
दबंग दिल्ली:
रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।
16 Oct, 19 : 06:10 PM
बेंगलुरु बुल्स:
रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।
डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।
ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।