PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: सीजन-7 से थलाइवाज की 15वीं हार के साथ निराशाजनक विदाई

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 9, 2019 06:32 PM2019-10-09T18:32:51+5:302019-10-09T20:33:57+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: मैच का पहला अंक बंगाल वॉरियर्स ने अपने नाम किया, लेकिन चौथे मिनट तक थलाइवाज ने लीड अपने नाम कर ली।

PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas, Live Score Updates and live streaming: | PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: सीजन-7 से थलाइवाज की 15वीं हार के साथ निराशाजनक विदाई

PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: सीजन-7 से थलाइवाज की 15वीं हार के साथ निराशाजनक विदाई

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन में 9 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबला खेला गया, जिसमें बंगाल ने 33-29 से जीत दर्ज की। बंगाल इसी के साथ नंबर-1 स्थान पर पहुंचा और ये टीम सेमीफाइनल में आधिकारिक रूप से पहुंच चुकी है।

मैच का पहला अंक बंगाल वॉरियर्स ने अपने नाम किया, लेकिन चौथे मिनट तक थलाइवाज ने लीड अपने नाम कर ली। इस बीच दोनों टीमों के बीच लीड बनाने की जंग बनी रही, लेकिन पहले हाफ की समाप्ति 13-13 की बराबरी पर हुई।

मैच के 28वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से बंगाल ने मजबूत लीड बना ली। यहां से थलाइवाज लगातार वापसी की कोशिश करता रहा, लेकिन बंगाल ने मैच आखिरकार 4 अंकों से अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
बंगाल वॉरियर्स: 

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।

तमिल थलाइवाज
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।

LIVE

Get Latest Updates

08:31 PM

बंगाल ने जीता मैच

बंगाल ने इस मैच को 33-29 से अपने नाम कर लिया है।

08:19 PM

राहुल चौधरी ने किया निराश

राहुल चौधरी ने इस मैच में अब तक निराश किया है। वह अभी तक सिर्फ 7 रेड प्वाइंट्स ही जुटा सके हैं। बंगाल के पास 6 अंकों की लीड। थलाइवाज 22, बंगाल 28

08:17 PM

अंकतालिका में क्या है स्थिति

बंगाल वॉरियर्स की टीम लीग राउंड में अब तक खेले 21 मैचों के बाद 78 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है और टीम सेमीफाइनल के लिए जगह बना चुकी है। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए यह सीजन काफी खराब रहा और टीम अब तक 21 में से सिर्फ चार जीत दर्ज कर पाई। तमिल की टीम 36 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है।

08:06 PM

थलाइवाज ऑलआउट

मैच के 28वें मिनट थलाइवाज को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। पिछले 5 मिनट में बंगाल ने 7, जबकि थलाइवाज ने 3 अंक निकाले हैं। बंगाल 22, थलाइवाज 17

08:01 PM

दूसरा हाफ शुरू, बंगाल की लीड

दूसरे हाऱ के तीसरे मिनट तक बंगाल ने 3 अंकों की लीड हासिल कर ली है। बंगाल 7 खिलाड़ियों के साथ मौजूद है। बंगाल 16, थलाइवाज 13

07:54 PM

पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक मैच 13-13 की बराबरी पर हैं। ये मैच काफी रोमांचक होने जा रहा है।

07:50 PM

18 मिनट पूरे

18 मिनट की समाप्ति तक बंगाल ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। थलाइवाज 10, बंगाल 12

07:43 PM

बराबरी पर मैच

12वें मिनट तक दोनों टीमें 8-8 की बराबरी पर आ चुकी हैं। फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

07:37 PM

बंगाल ने बना ली लीड

7वें मिनट बंगाल के डिफेंडर्स ने शानदार टैकल करत हुए लीड बंगाल को दिला दी है। अभी तक बंगाल की ओर से सुकेश हेगड़े ने 2 अंक जुटा लिए हैं।

07:34 PM

थलाइवाज की लीड

मैच के चौथे मिनट तक थलाइवाज ने 1 अंक की लीड बना ली है। मैच काफी रोमांचक बना हुआ है और अभी तक तीनों अंक रेडिंग में ही आए हैं। बंगाल 1, थलाइवाज 2

07:32 PM

मैच शुरू

थलाइवाज की पहली रेड में राहुल चौधरी कोई अंक नहीं ले सके। वहीं बंगाल की तरफ से रेड प्वाइंट। थलाइवाज को अपना खाता खोलने के लिए दूसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। बंगाल 1, थलाइवाज 1

07:27 PM

मनिंदर सिंह के बगैर उतरी बंगाल

बंगाल की टीम में मनिंदर शामिल नहीं हैं। फैंस की नजरें शो मैन राहुल चौधरी के खेल पर होंगी। ये उनका इस सीजन आखिरी मैच होने जा रहा है।

07:14 PM

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर और राहुल चौधरी स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे हैं। आखिरी लीग मैच में फैंस को उनसे कमाल करने की उम्मीद होगी।

06:57 PM

तमिल थलाइवाज: 

रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।

06:42 PM

बंगाल वॉरियर्स: 

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।

Web Title: PKL 2019, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas, Live Score Updates and live streaming:

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे