PKL 2019, Bengal Warriors vs Puneri Paltan: बंगाल ने 20 अंक से जीता मैच, पुणे की लगातार तीसरी हार

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 29, 2019 22:05 IST2019-07-29T22:05:07+5:302019-07-29T22:05:07+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs Puneri Paltan: बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 14 रेड, जबकि रिंकू नरवाल ने 5 टैकल प्वाइंट लिए। वहीं पुणे की तरफ से पंकज ने 6 रेड और गिरीश एर्नाक ने 3 टैकल अंक निकाले।

PKL 2019: Bengal Warriors Beat Puneri Paltan (43-23 ) | PKL 2019, Bengal Warriors vs Puneri Paltan: बंगाल ने 20 अंक से जीता मैच, पुणे की लगातार तीसरी हार

PKL 2019, Bengal Warriors vs Puneri Paltan: बंगाल ने 20 अंक से जीता मैच, पुणे की लगातार तीसरी हार

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 29 जुलाई को बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पल्टन को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में 43-23 से मात दी। ये इस टूर्नामेंट बंगाल की दूसरी जीत, जबकि पुणे की लगातार तीसरी हार रही।

मैच के तीसरे मिनट तक दोनों टीमों ने अपने खाते खोले। इसके अगले मिनट मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाकर बंगाल को 3 अंक से लीड दिला दी। मुकाबले के 9वें मिनट पुणे को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। 16वें मिनट मनिंदर ने दूसरी सुपर रेड लगाई, जहां से बंगाल की लीड काफी मजबूत हो गई।

दूसरे हाफ के चौथे मिनट पुणे को मैच में दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। वहीं 27वें मिनट बंगाल उसे तीसरी बार ऑलआउट कर मैच में काफी आगे निकल गया। यहां से पुणे के लिए जीत नामुमकिन हो गई और टीम ने 20 अंक से मैच को हारा।

बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 14 रेड, जबकि रिंकू नरवाल ने 5 टैकल प्वाइंट लिए। वहीं पुणे की तरफ से पंकज ने 6 रेड और गिरीश एर्नाक ने 3 टैकल अंक निकाले।

बंगाल ने रेड में 22, जबकि पुणे ने 13 प्वाइंट्स निकाले। टैकल में भी बंगाल ने 12-9 से लीड बनाए रखी। पुणे मैच में तीन बार ऑलआउट हुआ, जिसके चलते बंगाल के खाते में 6 अंक आए, वहीं अतिरिक्त अंकों में भी बंगाल 3-1 से आगे रहा।

Web Title: PKL 2019: Bengal Warriors Beat Puneri Paltan (43-23 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे