साड़ी पहनकर की घुड़सवारी, महिला का वीडियो हुआ वायरल

By वैशाली कुमारी | Published: June 8, 2021 04:22 PM2021-06-08T16:22:56+5:302021-06-08T16:27:48+5:30

सुनकर तो यह आम लगता है कि कोई भी महिला घुड़सवारी कर सकती है लेकिन वीडियो के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि महिला ने साड़ी पहनी हुई है और फिर भी वह घोड़े की सवारी करने में सक्षम है।

Horse riding in a sari, the video of the woman went viral | साड़ी पहनकर की घुड़सवारी, महिला का वीडियो हुआ वायरल

साड़ी पहनकर की घुड़सवारी, महिला का वीडियो हुआ वायरल

Highlightsइस वीडियो में मोनालिसा बिना किसी दिक्कत, परेशानी के पूरे जोश के साथ घुड़सवारी करती नजर आ रही है।वीडियो मोनालिसा भद्रा के YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे पचास हजार से अधिक बार देखा जा चुका है

नई दिल्ली: घर चलाना हो या खेल मे बेहतरीन प्रदर्शन करना , भारतीयमहिलाएं सब कुछ करने में सक्षम हैं। देश की महिलाओं के पास अपार ऊर्जा और साहस उन्हें दुनिया में एक विशिष्ट पहचान देता है।

 

कुछ ऐसे ही महिलाओं की मिसाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल साड़ी पहनकर घोड़े पर सवार एक महिला ने यह विशिष्टता दिखाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ओडिशा के जाजपुर जिले के जाहल गांव की मोनालिसा भद्रा नाम की एक महिला अपने गांव के आसपास घोड़े की सवारी करती नजर आ रही है।

 

सुनकर तो यह आम लगता है कि कोई भी महिला घुड़सवारी कर सकती है लेकिन वीडियो के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि महिला ने साड़ी पहनी हुई है और फिर भी वह घोड़े की सवारी करने में सक्षम है।

इस वीडियो में मोनालिसा बिना किसी दिक्कत, परेशानी के पूरे जोश के साथ घुड़सवारी करती नजर आ रही है।

 

वीडियो मोनालिसा भद्रा के YouTube चैनल पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे पचास हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। दर्शको को यह वीडियो खूब पसंद आ रही है। भद्रा के इस कारनामे की सब तारीफ कर रहे हैं।

Web Title: Horse riding in a sari, the video of the woman went viral

LOLवा से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे