UKPSC result 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट स्टाफ प्री एग्जाम-2018 के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक

By मनाली रस्तोगी | Published: May 14, 2020 10:11 AM2020-05-14T10:11:29+5:302020-05-14T10:11:29+5:30

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को हाई कोर्ट स्टाफ (सहायक समीक्षा अधिकारी/ अनुवादक/ टाइपिस्ट/ सहायक/ लाइब्रेरियन) प्री-परीक्षा -2018 का परिणाम घोषित कर दिया है।

Uttarakhand Public Service Commission declared High Court Staff Pre Exam 2018 results | UKPSC result 2020: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट स्टाफ प्री एग्जाम-2018 के नतीजे किए जारी, ऐसे करें चेक

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किए नतीजे (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsजिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वो अपने अंक, कट ऑफ मार्क और आंसर की अब देख सकते हैं। आयोग ने 29 दिसंबर, 2019 को विभिन्न केंद्रों पर सहायक समीक्षा अधिकारी/ अनुवादक/ टाइपिस्ट/ सहायक/ लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।

UKPSC Exam Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हाई कोर्ट स्टाफ प्री-परीक्षा-2018 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाइपिस्ट, सहायक और लाइब्रेरियन के पदों के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, आयोग ने परीक्षा के परिणाम के साथ उम्मीदवार के अंक, कट ऑफ मार्क्स और उत्तर कुंजी भी जारी की है। 

ऐसे चेक करें नतीजे

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in जाकर अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। आयोग ने 29 दिसंबर, 2019 को विभिन्न केंद्रों पर सहायक समीक्षा अधिकारी, अनुवादक, टाइपिस्ट, सहायक और लाइब्रेरियन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अब अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। 

झूठ निकले दावें तो मुख्य परीक्षा में नहीं हो पाएंगे शामिल

बता दें कि लिखित परीक्षा के सामने आए नतीजों को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए दावों (शैक्षिक अर्हता, स्थाई निवास, लम्बवत, क्षैतिज आरक्षण आदि) को लेकर ही परिणाम घोषित किए गए हैं। अगर इन दावों में किसी तरह की विसंगति पाई जाएगी तो आयोग अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं देगा। 

कब होगी मुख्य परीक्षा?

आयोग द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2020 में प्रस्तावित है। इस संबंध में अलग से जानकारी अख़बारों और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रसारित की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थी लगातार आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किया गया रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

Web Title: Uttarakhand Public Service Commission declared High Court Staff Pre Exam 2018 results

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे