UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर, स्टाफ नर्स के पदों पर 353 भर्तियां

By निखिल वर्मा | Updated: July 6, 2020 12:03 IST2020-07-06T11:56:03+5:302020-07-06T12:03:42+5:30

UPRVUNL Recruitment 2020: कोरोना वायरस संकट महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है.

UPRVUNL Recruitment 2020: Application deadline for 353 vacancies of Assistant Engineer Trainee Accountant, others extended till 18 july | UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर, स्टाफ नर्स के पदों पर 353 भर्तियां

उत्तर प्रदेश में तीन सौ ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी निकली है

Highlightsउम्मीदवार UPRVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.18 जुलाई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की अस्सिटेंट इंजीनियर (assistant engineer) के आवेदन की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब 18 जुलाई तक 353 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। कोरोना संकट लॉकडाउन के बीच आवेदन की तारीख तीसरी बार बढ़ाई गई है।  रिक्त पदों में असिस्टेंट इंजीनियर, लेखाधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय जैसे पद शामिल हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा और स्नातक डिग्री जैसी योग्यताएं मांगी गई हैं।   

पदों की कुल संख्या - 353

पदों का विवरण व वेतनमान- 56100 रुपए से 1477500 रुपए प्रतिमाह 

आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेद जो कि उत्तर प्रदेश के निवासी है उनके लिए 700 रुपए देना होगा जबकि अनारक्षित वर्ग व अन्य उम्मीदवारों को 1000 रुपए बतौर आवेदन शुल्क जमा कराने होंगे।

आयु सीमा: 

असिस्टेंट इंजीनियर, लेखाधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए- न्यूनतम 2 1साल और अधिकतम 40 साल
स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन ग्रेड द्वितीय के लिए- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल

बिहार पुलिस में निकली सैकड़ों पदों पर भर्तियां

कोरोना संकट के बीच रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार में होमगार्ड के लिए सैकड़ों पदों पर बहाली निकली है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग (होमगार्ड) में सिपाही के 551 पदों पर बहाली निकली है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के माध्यम से यह बहाली होगी। आज यानि 3 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2020 है।

JK Bank Recruitment 2020: इस बैंक में PO और बैंकिंग एसोसिएट के लिए निकले हजारों पद

JK Bank Banking Associate Recruitment 2020: कोरोना महामारी के बीच रोजगार की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए बैंक में काम करने का मौका है। जम्मू कश्मीर बैंक ने 1850 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर बैंक द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

English summary :
Assistant Engineer of Uttar Pradesh Vidyut Utpadan Nigam Limited (UPRVUNL) has been extended once again. Now till July 18, 353 posts can be applied.


Web Title: UPRVUNL Recruitment 2020: Application deadline for 353 vacancies of Assistant Engineer Trainee Accountant, others extended till 18 july

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे