UP Police Constable Result 2019: इस तारीख को आएगा सिपाही भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट, 49000 पदों पर होनी है भर्तियां
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2019 13:05 IST2019-11-17T13:05:01+5:302019-11-17T13:05:01+5:30
बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने पुलिस एवं पीएसी की लिखित परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित कराई थी, जिसका रिजल्ट आना है। जिन अभ्यार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbp.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।

UP Police Constable Result 2019: इस तारीख को आएगा सिपाही भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट, 49000 पदों पर होनी है भर्तियां
उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही इस साल आयोजित पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती की परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। हालांकि अभी डेट कंफर्म नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह रिजल्ट दो या तानी दिन के भीतर जारी हो सकता है। वहीं, अन्य रिपोर्ट् के मुताबिक इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के शुरू में परिणाम जारी हो सकता है।
बता दें कि यूपीपीआरपीबी ने पुलिस एवं पीएसी की लिखित परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को आयोजित कराई थी, जिसका रिजल्ट आना है।
जिन अभ्यार्थियों ने पुलिस भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbp.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। वहीं, अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी।
इस तारीख को आ सकता है फाइनल रिजल्ट
बता दें कि जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। यूपीपीआरपीबी ने रिजर्व सिविल पुलिस, कांस्टेबल पीएसी भर्ती परीक्षा की आंसर-की कुछ दिनों पहले जारी कर दी थी। उम्मीदवार uppbp.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं। आज तक ये आंसर-की चेक की जा सकती है।
नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे।