SSC CHSL 2017: एसएससी सीएचएसएल 2017 में करीब 6000 पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 21, 2019 09:25 AM2019-07-21T09:25:15+5:302019-07-21T09:25:15+5:30

सबसे अधिक वैकेंसी एलडीसी/जेएसए की डायरेक्टोरेट जेनरल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में (784) है। गौरतलब है कि इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पहला टीयर पिछले साल आयोजित किया गया था।

ssc chsl 2017 staff selection commission announced 5914 vacancies in chsl know details | SSC CHSL 2017: एसएससी सीएचएसएल 2017 में करीब 6000 पदों पर होगी भर्ती, जानें पूरा डिटेल्स

बहाली का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Highlights10 मई 2019 को टीयर-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में 33,967 अभ्यर्थी एलडीसी/जेएसए आदि पद के लिए उत्तीर्ण हुए थे। 


SSC CHSL 2017: कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017(सीएचएसएल) के जरिए कुल 5914 पदों पर बहाली करने जा रहा है। इसमें लोअर डिविजन क्लर्क(एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटरिएट, असिस्टेंट(जेएसए)/ जेपीए के 2651 पद, पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए)के 3222 पद और डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ)के 41 पद शामिल हैं। बहाली का नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी इसे देख सकते हैं। 

सबसे अधिक वैकेंसी एलडीसी/जेएसए की डायरेक्टोरेट जेनरल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में (784) है। गौरतलब है कि इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का पहला टीयर पिछले साल आयोजित किया गया था। 10 मई 2019 को टीयर-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में 33,967 अभ्यर्थी एलडीसी/जेएसए आदि पद के लिए उत्तीर्ण हुए थे। 

इसके अलावा डीईओ पद के लिए 1658 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 1427 सीएजी में और बाकी दूसरे विभााग व मंत्रालय के लिए पास हुए हैं। इनका डाटा इंट्री स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। वहीं 33,667 अभ्यर्थी एलडीसी/जेएसए/पीए/एसए पद टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। टाइपिंग टेस्ट के समय ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा। 

Web Title: ssc chsl 2017 staff selection commission announced 5914 vacancies in chsl know details

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे