SSC Calendar 2019-21: एसएससी ने जारी किया कलैंडर, जानें एप्लीकेशन, एग्जाम डेट समेत पूरी जानकारी 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2019 01:13 PM2019-10-07T13:13:06+5:302019-10-07T13:13:55+5:30

staff selection commission released calander 2019-21: इच्छुक उम्मीदवार इस कलैंडर को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

ssc 2019 21 staff selection commission released calander 2019-21 for exam,Application date and time at ssc.nic.in | SSC Calendar 2019-21: एसएससी ने जारी किया कलैंडर, जानें एप्लीकेशन, एग्जाम डेट समेत पूरी जानकारी 

SSC Calendar 2019-21: एसएससी ने जारी किया कलैंडर, जानें एप्लीकेशन, एग्जाम डेट समेत पूरी जानकारी 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एक नया कलैंडर जारी कर दिया है। यह कलैंडर 1 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले एग्जाम व उससे संबंधित महत्वपूर्ण तारीख के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार इस कलैंडर को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

कलैंडर में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी होने की तारीख, आवेदन शुरू होने की तारीख और आखिरी तारीख और परीक्षा की तारीख दिया गया है। इसके अलावा एग्जाम आयोजित होने के लिए माध्यम का भी उल्लेख है।  

यहां देखें पूरा कलैंडर... 

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/calender2019_25012019.pdf

एसएससी कैलेंडर के मुताबिक कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2019 (टियर-I) के लिए विज्ञापन 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया जाएगा। सीजीएल 2019 सीबीई एग्जाम 2-11 मार्च, 2020 तक जारी किया जाएगा। ऐसे ही कई सारी वैकेंसी की डिटलेल्स कलैंडर के माध्यम से देख सकते हैं...

 

ऐसे करें SSC Calendar 2019-21 डाउनलोड

- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। 
- होमपेज पर Calendar के सेक्शन पर जाएं। 
- यहां Examination Calender पर क्लिक करिए। 
- एक पीडीएफ में पूरा कलैंडर शो करेगा। 
- उसे सुरक्षिकत करके डाउनलोड कर लें। 
 

Web Title: ssc 2019 21 staff selection commission released calander 2019-21 for exam,Application date and time at ssc.nic.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे