IBPS admit card 2019: 7373 वैकेंसी के लिए आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम के हॉल टिकट जारी, ibps.in पर करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2019 14:22 IST2019-10-04T09:25:38+5:302019-10-04T14:22:18+5:30

RRB Office Assistant main admit card: अक्टूबर को आईबीपीएस मेन परीक्षा आयोजित करेगा। यह एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर तक ही डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Office Assistant main exam hall ticket admit card 2019 released at ibps.in for 7373 vacancies  | IBPS admit card 2019: 7373 वैकेंसी के लिए आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम के हॉल टिकट जारी, ibps.in पर करें डाउनलोड

RRB Office Assistant main exam hall ticket admit card 2019 released at ibps.in for 7373 vacancies 

Highlightsऑफिस असिस्टेंट पदों पर कुल 7373 पदों पर भर्तियां होनी है।इससे पहले आईबीपीएस ने 2 अक्टूबर को ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया था।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (office assistant (Multipurpose)) मेन एग्जाम के हॉल टिकट जारी कर दिये। उम्मीदवार आईबीपीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अपने एडमिट (Office assistant (Multipurpose) main examination 2019) जारी कर सकते हैं। 

बता दें कि अक्टूबर को आईबीपीएस मेन परीक्षा आयोजित करेगा। यह एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले आईबीपीएस ने 2 अक्टूबर को ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया था। ऑफिस असिस्टेंट पर कुल 7373 पदों पर वैकेंसियों के लिए एग्जाम आयोजित कराया जा रहा है।

ऐसे करें IBPS RRBs Office Assistant (Multipurpose) main admit card 2019 डाउनलोड-

- उम्मीदवार सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
- होमपेज पर  download main call letter for CRP/RRBs VIII Office Assistant (Multipurpose) के लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां से अपना पेज लॉग इन करें। 
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। 
- कछ देर बाद आपका एडिमट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा। 
- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करा लें। 

English summary :
The Institute of Banking Personnel Selection has released the hall tickets of the IBPS RRB Office Assistant Main Examination. Candidates can download their admit card by visiting official website of ibps.in.


Web Title: RRB Office Assistant main exam hall ticket admit card 2019 released at ibps.in for 7373 vacancies 

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे