NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट-2019 के रिजल्ट घोषित, वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 15:46 IST2019-12-31T15:44:36+5:302019-12-31T15:46:27+5:30

National Testing Agency UGC NET Result 2019 Declared: परीक्षा को देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन दिये जाएंगे।

NTA UGC NET Result 2019 december declared online Live Updates, cut off and UGC NET Result official website | NTA UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट-2019 के रिजल्ट घोषित, वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक

NTA UGC NET Result 2019: जारी हुए रिजल्ट

HighlightsUGC NET Result 2019: यूजीसी नेट-2019 के रिजल्ट घोषित हुएइसी साल दिसंबर में 2 तारीख से 6 तारीख के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

UGC NET Results 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एनटीए एनईटी, 2019 के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर, 2019 से 6 दिसंबर, 2019 के बीच किया गया था।

परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किये जा सकते हैं। उम्मीदवारों को नतीजे देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड देना होगा। नतीजे देखने के बाद उसकी प्रति को डाउनलोड भी जरूर कर लें ताकि भविष्य में ये आपके काम आ सके।

गौरतलब है कि परीक्षा को देश के 219 शहरों के 700 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। ये पेपर दो शिफ्ट में हुआ था। पहली शिफ्ट जहां सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक की थी। वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की थी। वहीं, नेट परीक्षा की फाइनल आंसर की 23 दिसंबर 2019 को जारी किये गये थे।

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को उनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन दिये जा सकेंगे। ये सर्टिफिकेट वेबसाइट ntanet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे और उम्मीदवार अपना सर्टिफिकेट अपनी लॉग इन डिटेल्स डाल कर हासिल कर सकेंगे।

UGC NET Results 2019: रिजल्ट जारी हुए, यहां करें चेक

- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपको ntanet.nic.in पर जाना होगा।

- यहां आपको UGC NET Result 2019 का लिंक नजर आयेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।

- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सही-सही डालें

- इतना करते ही आपके नतीजे आपके सामने होंगे। इस का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

English summary :
UGC NET Results December 2019 Declared Online Live Update: National Testing Agency has declared the results of NTA NET december 2019 examination at official website ugcnet.nta.nic.in . The UGC NET exam was conducted between December 2, 2019 to December 6, 2019.


Web Title: NTA UGC NET Result 2019 december declared online Live Updates, cut off and UGC NET Result official website

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे