सरकारी नौकरी इंडियन नेवी 2020: भारतीय नौसेना AA/SSR अगस्त 2020 बैच का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

By निखिल वर्मा | Published: March 20, 2020 10:28 AM2020-03-20T10:28:39+5:302020-03-20T10:50:48+5:30

Indian Navy Result 2020 SSR-AA: भारतीय नौसेना एसएसआर/एए परीक्षा फरवरी में हुई थी, इसके नतीजे सिर्फ एक महीने में जारी कर दिए गए. हम आपको रिजल्ट देखने का आसान तरीका बता रहे हैं.

Indian Navy INET Result 2020 dealcared at joinindiannavy.gov.in check direct link | सरकारी नौकरी इंडियन नेवी 2020: भारतीय नौसेना AA/SSR अगस्त 2020 बैच का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट (SSR) में 2200 पदों पर बहाली निकाली थी. आर्टिफिसर अप्रेंटिस की पदों पर 500 नियुक्तियां निकली है.

भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) ने आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) और सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च को जारी कर दिया है। इसके अलावा एमआर अक्टूबर 2020 रिजल्ट भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा को दिया था वो इसका परिणाम भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। नेवी एसएसआर/एए परीक्षा 20 फरवरी 2020 को हुई थी।

Indian Navy INET Result 2020: ऐसे करें चेक

-इंडियन नेवी की ऑफिशियल साइट  joinindiannavy.gov.in. पर जाएं
-होम पेज पर इंडियन नेवी आईएनईटी रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें
- लॉग इन डिटेल्स  भरें और सबमिट करें
-स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा
-रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर लें
-भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें

नेवी में आर्टिफिसर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स अगस्त 2020 बैच में लगभग 2700 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें से 500 पद आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) जबकि 2200 पद सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (SSR) के लिए निर्धारित हैं।

Indian Navy Result 2020 SSR-AA: रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें

400 साल पुराना है भारतीय नौसेना का इतिहास

भारतीय नौसेना का गठन 1612 में हुआ था। सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी मैरीन के रूप में नौसेना बनाई थी। जब ब्रिटिश व्यापर पूरी तरह से बंबई (मुंबई) में स्थानांतरित हो गया तो इसका नाम ईस्ट इंडिया मरीन से बदलकर बॉम्बे मरीन कर दिया गया। 1892 में बॉम्बे मरीन का नाम बदलकर रॉयल इंडियन मरीन कर दिया गया। 1947 में भारत को आजादी मिलने के बाद नौसेना का फिर से गठन हुआ। इसका नाम भारतीय नौसेना रखा गया है। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना का पराक्रम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।

Web Title: Indian Navy INET Result 2020 dealcared at joinindiannavy.gov.in check direct link

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे