GATE Topper 2020: एनआईटी पटना के आभाष राय बने टॉपर, बेगूसराय के गौरव कुमार ने भी मचाया धमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 03:31 PM2020-03-15T15:31:52+5:302020-03-18T17:55:57+5:30

GATE Topper 2020: एनआईटी पटना से छात्र आभाष राय अपना करियर रिसर्च के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं.

GATE Topper 2020 NIT Patna boy Abhash Rai bags 1st rank know her profile | GATE Topper 2020: एनआईटी पटना के आभाष राय बने टॉपर, बेगूसराय के गौरव कुमार ने भी मचाया धमाल

तस्वीर आभाष राय के फेसबुक से साभार.

Highlightsगेट परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भी ऑफर मिलते हैं.गेट परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य रहता है, इस एग्जाम को कितनी बार भी दे सकते हैं.

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 परिणाम में एनआईटी पटना के आभाष राय ने पहला रैंक लाकर धमाल मचा दिया है। इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT-Delhi) द्वारा आयोजित गेट परीक्षा 2020 में आभाष राय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया टॉपर बने हैं।

बलिया के रहने वाले हैं 22 वर्षीय आभाष राय

आभाष राय मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं और पटना में रहकर गेट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उनके पिता भूपेंद्र नारायण राय किसान हैं और मां सरोज राय गृहिणी हैं।

हितेश पोपली को आया सबसे ज्यादा अंक

गेट परीक्षा 2020 में सबसे ज्यादा अंक हितेश पोपली को मिला है। उन्हें कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के पेपर में 100 में से 91 अंक मिले हैं। वहीं पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बिहार के बेगूसराय के गौरव कुमार को देश भर में प्रथम स्थान मिला है।

गेट परीक्षा 2020 में सिर्फ 18.8 फीसदी छात्र ही हुए सफल

गेट परीक्षा 2020 में इस बार 6,85,088 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इनमें मात्र 18.8 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है। जिन लोगों ने गेट परीक्षा 2020 दी है वो गेट की वेबसाइट  gate.iitd.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।  

GATE 2020 रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

गेट परीक्षा के जरिए भी मिलता है स्कॉलरशिप

गेट परीक्षा के जरिए देश आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में एमटेक, एमई और पीएचडी कोर्सेज में दाखिल मिलात है। इसके अलावा देश में नवरत्न कंपनियां भी इस परीक्षा के नंबरों के आधार पर अपने यहां नियुक्तियां करती हैं। साथ ही बहुत सारी स्कॉलरशिप में भी इस परीक्षा में लाए अंक मान्य होते हैं।
 
गेट परीक्षा 2020 का आयोजन एक, दो, आठ और नौ फरवरी को किया गया था। इस परीक्षा का आंसर की आईआईटी दिल्ली ने 19 फरवरी को जारी कर दिया था। गेट का स्कोर कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों में भी स्वीकार किया जाता है।

गेट का संचालन आईआईएससी बेंगुलुरु के अलावा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की आईआईटी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। इस परीक्षा का स्कोर तीन साल तक मान्य होता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं।

English summary :
Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2020 Topper List: Abhash Rai of NIT Patna has made a mark by taking the first rank. This time, Abhash Rai has become the All India Topper in Electrical Engineering in the GATE Exam 2020 conducted by the Indian Institute of Technology Delhi (IIT-Delhi).


Web Title: GATE Topper 2020 NIT Patna boy Abhash Rai bags 1st rank know her profile

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे