CAG में ऑडिटर व अकाउंटेंट पोस्ट के लिए 10811 पोस्ट पर भर्ती, जानें सैलरी व अन्य डिटेल

By अनुराग आनंद | Published: January 27, 2021 10:25 AM2021-01-27T10:25:42+5:302021-01-27T11:39:40+5:30

2021 साल की शुरुआत में ही लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि सरकारी संस्था कैग ने 10 हजार से अधिक पदों पर वेकैंसी निकाली है।

CAG Recruitment 2021 – 10811 Auditor, Accountant Posts | CAG में ऑडिटर व अकाउंटेंट पोस्ट के लिए 10811 पोस्ट पर भर्ती, जानें सैलरी व अन्य डिटेल

कैग में बंपर सरकारी वेकेंसी (फाइल फोटो)

Highlightsकैग के ऑफिशियल वेबसाइट @ cag.gov.in पर विजीट कर इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।10 हजार से भी अधिक पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है।

नई दिल्ली: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने एक विज्ञापन में ऑडिटर, लेखाकार व अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कैग के अधिकारियों ने अपनी आधिकारिक साइट पर इस भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है।

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कैग में कुल 10811 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। कैग ने कहा कि जो भी छात्र इस सरकारी नौकरी के वेकेंसी के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह कैग के ऑफिशियल वेबसाइट @ cag.gov.in पर विजीट कर इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप इस खबर में भी प्राप्त कर सकते हैं।

जानें कब है आवेदन की अंतिम तिथि-

2021 की शुरुआत में ही लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए अच्छी खबर आई है कि इस साल कैग में बंपर भर्ती की जा रही है। 10 हजार से भी अधिक पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2021 है। यह आखिरी दिन है जब आप आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता क्या चाहिए-

बता दें कि बैचलर्स डिग्री उम्मीदवार सीएजी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपके पास बैचलर या इसके समकक्ष योग्यता है तो आप तुरंत ही कैग की वेबसाइट से सीएजी ऑडिटर, अकाउंटेंट एप्लीकेशन फॉर्म 2021 को डाउनलोड करने के बाजद तय प्रक्रिया से आवेदन प्रक्रिया पूरा कर दें।

इन पदों के लिए आयु सीमा क्या होना चाहिए-

यदि आप सीएजी ऑडिटर, अकाउंटेंट एप्लीकेशन फॉर्म भरने जा रहे हैं तो कैंडिडेट की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सभी वर्ग के छात्रों के लिए आयु छूट सरकार के नियमों के अनुसार लागू है।

इन पदों पर नियुक्ति के बाद सैलरी 

कैग लेखा परीक्षक, लेखाकार पदों पर नियुक्ति के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक स्तर- 5 (29200 रुपये से लेकर 92300 रुपये) का वेतन प्रदान किया जाएगा इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए छात्र कैग वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Web Title: CAG Recruitment 2021 – 10811 Auditor, Accountant Posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे