BPSSC Bihar Police Inspector PT Result: बिहार दारोगा परीक्षा का परिणाम घोषित, ये रहा Direct link
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2020 13:52 IST2020-01-28T13:49:23+5:302020-01-28T13:52:48+5:30
BPSSC Bihar Police Inspector PT Result: दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं.

बीपीएसएससी बिहार पुलिस इंस्पेक्टर पीटी रिजल्ट (फाइल फोटो)
बिहार में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) , सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक (असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल) के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक 50072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। अप्रैल-मई में मुख्य परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
Bihar daroga Result 2020: रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पद के लिए 22 दिसम्बर 2019 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें करीब 5.85 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें से 80 हजार आवेदन अन्य राज्यों के थे। सीट के मुकाबले करीब 20 गुना अभ्यर्थियों का चयन मेन्स एग्जाम के लिए किया गया है। मुख्य परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा।
बिहार के सभी बड़े अखबारों में परीक्षाफल जारी होने की सूचना दी गई है। हालांकि सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार परीक्षाफल बीपीएसएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है।
जिनका फार्म रिजेक्ट हुआ है, वह इसलिंक पर क्लिककरके जान सकते हैं।
ये है कटऑफ
आयोग के मुताबिक जेनरल कैटेगरी (पुरुष) के लिए 132.2 अंक (66.1 प्रतिशत) व महिलाओं के लिए 88 अंक (44 प्रतिशत), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (पुरुष) के लिए 117.6 अंक (58.8 प्रतिशत) व महिलाओं के लिए 60 अंक (30 प्रतिशत), पिछड़ा वर्ग (पुरुष) के लिए 125.2 अंक (62.6 प्रतिशत) व महिलाओं के लिए 72.6 (प्रतिशत 36.3 प्रतिशत), ईबीसी के लिए (पुरुष) 118.6 अंक (59.3 प्रतिशत) व महिलाओं के लिए 60 अंक (30 प्रतिशत) कटऑफ है।