बिहार: शिक्षक के 37335 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 18 सितंबर है आखिरी तारीख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2019 10:52 AM2019-09-16T10:52:38+5:302019-09-16T11:07:47+5:30

Bihar STET Recruitment 2019: बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पेपर-I के 25270 पदों और पेपर-II के 12065 पदों के लिए वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। उम्मीदवार  biharboardonline.bihar.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइच पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

Bihar STET Recruitment 2019: recruitment of 37335 teacher posts, September 18 Application last date biharboardonline.bihar.gov.in | बिहार: शिक्षक के 37335 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 18 सितंबर है आखिरी तारीख

बिहार: शिक्षक के 37335 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, 18 सितंबर है आखिरी तारीख

Highlights 9 सितंबर 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। पेपर-1 के लिए सामन्य सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित है।

बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पेपर-I माध्यमिक विद्यालय (क्लास 9 और 10) और पेपर-II उच्च माध्यमिक (क्लास 11 और 12) विद्यालय के लिए है शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2019 निर्धारित है। 

बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने पेपर-I के 25270 पदों और पेपर-II के 12065 पदों के लिए वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए 9 सितंबर 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। उम्मीदवार  biharboardonline.bihar.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइच पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  

आवेदन शुल्क

पेपर-1 के लिए सामन्य सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित है। जबिक एससी/एसटी/शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 300 रुपये 

वहीं, दोनों पेपर के लिए सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये निर्धारित है, जबकि एससी/एसटी/शारीरिक रूप से दिव्यांग के लिए 500 रुपये निर्धारित है। 

आयु सीमा

पेपर I और II के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और सामान्य वर्ग की महिला के लिए अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी के लिए अधिकतम आयु 42 साल होना चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता

पहले पेपर के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएशन और बीएड होना आनिवार्य है।  दूसरे पेपर के लिए संबंधित विषय में पीजी और बीएड होना चाहिए। 

इसके लिए एग्जाम 150 अंको का होगा। 100 अंक विषय से आधारित होंगे जबकि 50 अंक कला खेलकूद से होगा। 

English summary :
Bihar STET Recruitment 2019: The Director of Bihar Secondary Education Department has invited for the application for teacher posts for Paper-I Secondary School (Class 9 and 10) and Paper-II Higher Secondary (Class 11 and 12) School. Interested candidates can apply at official website biharboardonline.bihar.gov.in.


Web Title: Bihar STET Recruitment 2019: recruitment of 37335 teacher posts, September 18 Application last date biharboardonline.bihar.gov.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे