जी5 के ‘जिंदगी ऑरिजिनल’ की श्रृंखला ‘धूप की दीवार’ 25 जून को रिलीज होगी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 16:15 IST2021-06-09T16:15:29+5:302021-06-09T16:15:29+5:30

ZEE5's 'Zindagi Original' series 'Dhoop Ki Deewar' to release on June 25 | जी5 के ‘जिंदगी ऑरिजिनल’ की श्रृंखला ‘धूप की दीवार’ 25 जून को रिलीज होगी

जी5 के ‘जिंदगी ऑरिजिनल’ की श्रृंखला ‘धूप की दीवार’ 25 जून को रिलीज होगी

मुंबई, नौ जून ओटीटी मंच जी5 ने बुधवार को कहा कि जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला ‘‘धूप की दीवार’’ 25 जून को रिलीज होगी।

सजल अली और अहद रजा मीर अभिनीत “धूप की दीवार” सीमा पार की प्रेम कहानी है। इस श्रृंखला में भारत के ‘विशाल’ का किरदार मीर ने निभाया है और अली ने पाकिस्तान की ‘सारा’ की भूमिका निभाई है।

कहानी के अनुसार इन दोनों ने अपने पिता को युद्ध में खोने के बाद अपनी जिंदगियां एक दूसरे से जुड़ी हुई पाई। दोनों किरदारों का दुःख उन्हें पास ले आता है और दोस्ती के बंधन में बांध देता है।

अली ने इससे पहले श्रीदेवी की फिल्म “मॉम” और “बेहद” टेलीफिल्म में काम किया था। मीर को दर्शक “सम्मी” और “एहद ए वफ़ा” में देख चुके हैं। “धूप की दीवार” का निर्देशन हसीब हसन ने किया है और इसके लेखक उमरा अहमद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ZEE5's 'Zindagi Original' series 'Dhoop Ki Deewar' to release on June 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे