युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाएं : उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: January 9, 2021 17:27 IST2021-01-09T17:27:07+5:302021-01-09T17:27:07+5:30

Youth should put their energy positively in the right direction: Lieutenant Governor | युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाएं : उपराज्यपाल

युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाएं : उपराज्यपाल

जम्मू, नौ जनवरी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाना चाहिए तथा केंद्रशासित प्रदेश में प्रशासन युवा प्रतिभा की पहचान करने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सिन्हा ने गुलमर्ग में चलने वाले 15 दिन के ‘स्की’ पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के लिए लड़कियों के एक समूह को हरी झंडी दिखाई।

पंद्रह दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण में कुल 600 भावी ‘स्कीयर्स’ शामिल होंगे। इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं।

इन लोगों को ओलंपियन गुल मुस्तफा तथा अन्य अनुभवी कोच एवं प्रशिक्षक ‘स्कीइंग’ के गुर सिखाएंगे।

उपराज्यपाल ने प्रशिक्षुओं से कहा कि युवाओं को प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए तथा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप से सही दिशा में लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में प्रशासन युवा प्रतिभा की पहचान करने और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth should put their energy positively in the right direction: Lieutenant Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे