युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए : मुखी

By भाषा | Updated: December 18, 2021 20:34 IST2021-12-18T20:34:13+5:302021-12-18T20:34:13+5:30

Youth should be encouraged for entrepreneurship: Mukhi | युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए : मुखी

युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए : मुखी

गुवाहाटी, 18 दिसंबर असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने शनिवार को कहा कि युवा लोगों को उद्यम स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि वे रोजगार के अवसर पैदा कर सकें।

उन्होंने कहा कि देश में युवाओं की बड़ी आबादी होने के कारण भारत इनकी क्षमता का उचित दोहन कर बड़ा लाभ प्राप्त कर सकता है।

राज्यपाल मुखी ने यह बात ‘यूथ फॉर नेशन’ के असम चैप्टर का यहां उद्घाटन करने के बाद कही। राजभवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

उल्लेखनीय है कि ‘यूथ फॉर नेशन’ राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसमें महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को जोड़कर उनमें राष्ट्रवादी विचार को प्रोत्साहित किया जाता है।

प्रोफेसर मुखी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भारत की बहुत मदद करेंगे, जहां की 21 प्रतिशत आबादी 15 से 21 साल के बीच है।

उन्होंने रेखांकित किया कि हर साल देश में एक करोड़ से 1.2 करोड़ युवा देश के कार्यबल में जुड़ने के लिए योग्य होते हैं। राज्यपाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण होगा कि उन्हें उद्यम के लिए प्रशिक्षित और प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे अपने और अन्य के लिए रोजगार सृजित कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth should be encouraged for entrepreneurship: Mukhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे