उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोली मार कर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: July 4, 2021 20:10 IST2021-07-04T20:10:53+5:302021-07-04T20:10:53+5:30

Youth shot dead in Mathura, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोली मार कर युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोली मार कर युवक की हत्या

मथुरा, चार जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में आज सुबह वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुकान का निर्माण करा रहे पड़ोसी से विवाद होने के बाद 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि गोली लगने से युवक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया के दुकान बनाने को लेकर हुये विवाद में रविवार सुबह जिले के बाबूगढ़ गांव में राजवीर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी ।

उन्होंने बताया कि बीच बचाव करने आयी उसकी पत्नी को भी गोली मारी गयी है जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत नाजुक है ।

उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in Mathura, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे