उत्तरप्रदेश के मथुरा में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: December 3, 2020 12:11 IST2020-12-03T12:11:04+5:302020-12-03T12:11:04+5:30

Youth shot dead in Mathura, Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश के मथुरा में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की

उत्तरप्रदेश के मथुरा में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की

मथुरा, तीन दिसंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार रात गेस्ट हाउस में एक युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक-युवती का प्रेम संबंध था लेकिन शादी के लिए परिजनों के राजी नहीं होने पर दोनों कथित रूप से खुदकुशी के इरादे से वहां पहुंचे थे।

एसपी (सिटी) उदय शंकर सिंह ने बताया, ‘‘युवती की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में युवक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस जब्त किया गया है।’’

अधिकारी के मुताबिक, थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में मिलने आए प्रेमी-प्रेमिका ने कथित रूप से खुदकुशी करने का इरादा कर लिया। युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी लेकिन खुद जान नहीं दे सका।

सिंह ने बताया कि थाना राया क्षेत्र के एक गांव की निवासी नगीना उर्फ पुष्पलता का बरारी निवासी सुखबीर सिंह से प्रेम संबंध था। दोनों बुधवार शाम औरंगाबाद क्षेत्र स्थित गोपी गेस्ट हाउस में मिलने पहुंचे थे। युवक-युवती शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। इसलिए कोई उपाय नहीं देख दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘युवक हथियार लेकर आया था। उसने नगीना को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक खुद को गोली नहीं मार सका। गोली की आवाज सुनकर गेस्टहाउस के लोग वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया।’’

सुखबीर ने पुलिस को बताया कि खप्परपुर में उसके एक रिश्तेदार की ससुराल है। इस वजह से उसका वहां आना-जाना था। युवती से पिछले छह वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता था लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। नगीना के घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और दस दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। इसलिए दोनों ने जान देने का फैसला कर लिया।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया, ‘‘मामले में गोकुल बैराज रोड स्थित गोपी गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया गया है क्योंकि उसने युवक-युवती से बिना कोई पहचान पत्र लिए कमरे में ठहरने की इजाजत दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in Mathura, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे