हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 19, 2020 16:23 IST2020-11-19T16:23:34+5:302020-11-19T16:23:34+5:30

Youth shot dead in Haryana | हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या

हरियाणा में युवक की गोली मारकर हत्या

जींद, 19 नवम्बर हरियाणा में जींद जिले के बीबीपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह सैर पर निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि मनोज (22) सुबह अपने चचेरे भाई सचिन तथा पड़ोसी सुमित के साथ सैर के लिए निकला था। जब वह राजकीय स्कूल के पास पहुंचा तो दो युवकों ने मनोज पर गोलीबारी शुरू कर दी। सचिन तथा सुमित ने युवकों को रोका तो उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

इस बीच सदर थाने के जांच अधिकारी रविंद्र ढांडा ने बताया कि रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे