अमेठी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्‍या

By भाषा | Updated: March 1, 2021 18:56 IST2021-03-01T18:56:00+5:302021-03-01T18:56:00+5:30

Youth shot dead in Amethi in broad daylight | अमेठी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्‍या

अमेठी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्‍या

अमेठी (उप्र) एक मार्च अमेठी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अपराह्न चार बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने 30 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी और फरार हो गये। पुलिस मामले में आवश्‍यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

पुलिस के अनुसार अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रेमनगर हथकिला चौराहा के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि सुधीर श्रीवास्तव (30) निवासी करौदी थाना संग्रामपुर जिला अमेठी अपराह्न करीब चार बजे प्रेम नगर बाजार आए थे जहां पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनसे मारपीट की और फिर गोली मार दी।

उन्‍होंने बताया कि युवक को अमेठी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हत्‍यारों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth shot dead in Amethi in broad daylight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे