पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

By भाषा | Updated: January 7, 2021 11:35 IST2021-01-07T11:35:37+5:302021-01-07T11:35:37+5:30

Youth murdered in old enmity | पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

एटा (उप्र), सात जनवरी उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जैथरा क्षेत्र में कथित तौर पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि जैथरा थाना क्षेत्र के नगला गुमानी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर यशपाल तथा उसके साथियों ने रामपाल जाटव नामक व्यक्ति को बुधवार रात अपने घर में जबरन खींच लिया और उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी केशपाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है।

रामपाल के भाई राजकिशन ने बताया कि उनका भाई बुधवार रात खाना खाकर घर से निकला था तभी केशपाल और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और अपने घर में खींचकर ले गए और गोली मार दी।

राजकिशन ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने उसके एक और भाई की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth murdered in old enmity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे