प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:33 IST2021-06-29T18:33:42+5:302021-06-29T18:33:42+5:30

Youth killed in love affair, dead body found on girlfriend's roof | प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका की छत पर मिला शव

बांदा (उप्र), 29 जून बांदा जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मुहल्ले में प्रेम प्रसंग के चलते सोमवार की रात एक युवक की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी गयी। युवक का शव मंगलवार सुबह प्रेमिका के घर की छत पर मिला।

बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि मंगलवार की सुबह बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले के रहने वाले युवक कार्तिक सोनी (25) का शव संदिग्ध परिस्थिति में एक पड़ोसी की छत पर मिला। उन्होंने बताया कि युवक अंबेडकर नगर मुहल्ले में अपने बहनोई के साथ रहता था।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि जिस पड़ोसी की छत पर शव पाया मिला, उसकी लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी मामले को लेकर कई बार पहले भी विवाद हुआ था और सोमवार की शाम को भी विवाद हुआ था।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth killed in love affair, dead body found on girlfriend's roof

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे