आगरा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:53 IST2021-10-23T20:53:05+5:302021-10-23T20:53:05+5:30

Youth dies due to truck collision in Agra | आगरा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

आगरा में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

आगरा, 23 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को थाना मलपुरा के अंतर्गत रोहता रोड पर एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान वीरेंद्र कुशवाह (21) निवासी ककुआ के रूप में हुई। वह एक निजी होटल में काम करता था।

मृतक के भाई ने बताया कि शनिवार सुबह वीरेंद्र होटल के काम से घर से निकला था और रोहता रोड पर टैंपो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

थाना मलपुरा के पुलिस निरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चालक फरार है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies due to truck collision in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे