हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत
By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:17 IST2021-07-27T18:17:44+5:302021-07-27T18:17:44+5:30

हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत
एटा (उप्र) 27 जुलाई उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना सकरौली क्षेत्र के ग्राम हंसपुर में मंगलवार सुबह हुई बरसात के बाद घर की छत के ऊपर से निकल रहे हाईटेंशन लाइन से छत पर करंट उतर आने के कारण एक युवक मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक सकरौली दिनेश चन्द्र ने बताया कि मृतक 22 वर्षीय निरंकार के घर की छत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी, बरसात के बाद अचानक छत पर करंट उतर आया और निरंकार की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।