बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
By भाषा | Updated: July 13, 2021 10:46 IST2021-07-13T10:46:43+5:302021-07-13T10:46:43+5:30

बलिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
बलिया (उप्र), 13 जुलाई जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार रात अनिल कुमार भारती रेलवे पटरी पार करते समय बलिया जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। युवक गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव का रहने वाला था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।