ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 13:39 IST2021-08-11T13:39:11+5:302021-08-11T13:39:11+5:30

Youth dies after being hit by train | ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

नोएडा, 11 अगस्त थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास बुधवार सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला मनोज कुमार (20 वर्ष) पुत्र जय वीर बादलपुर क्षेत्र के चिरंजी विहार कॉलोनी में रहता था।

उन्होंने बताया कि आज सुबह मनोज रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth dies after being hit by train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे