युवा कांग्रेस ने गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
By भाषा | Updated: December 20, 2021 19:06 IST2021-12-20T19:06:59+5:302021-12-20T19:06:59+5:30

युवा कांग्रेस ने गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर कांग्रेस की युवा इकाई ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया।
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. की अगुवाई में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्रीनिवास ने कहा, ‘‘भाजपा की क्रोनोलॉजी देश समझ चुका है। देश के लखीमपुर खीरी नरसंहार में मृत किसानों को न्याय दिलाने के लिए मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी नरसंहार से कुछ दिन पहले मंत्री 'सुधर जाओ, नहीं तो सुधार देंगे' की धमकी दे रहे थे और इसके कुछ दिन बाद लखीमपुर खीरी नरसंहार को अंजाम दिया जाता है। लखीमपुर खीरी नरसंहार में मंत्री पुत्र की संलिप्तता साबित हो चुकी है, इसके बाद भी सरकार और प्रशासन अन्याय करने में लगी है। इसलिए आवाज उठाना जरूरी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।