नोएडा (उप्र),19 अक्टूबर नोएडा थाना कासना क्षेत्र के कासना गांव में 19 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कासना थाने के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले का विनोद कुमार जाटव (19) अपनी बहन रेशमा तथा जीजा कृष्णपाल के साथ कासना गांव में किराए पर मकान लेकर रहता था। उन्होंने बताया कि बीती रात विनोद ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।